33 मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, पांच लोग गिरफ्तार

प्रतिनिधि, खूंटी खूंटी-तमाड़ मार्ग में शनिवार की देर रात एक बड़ा ट्रक सीजी14डी-0845 से तस्करी की जा रही मवेशियों को जब्त किया गया. तस्करी कर रहे पांच लोगों को

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 6:23 PM

प्रतिनिधि, खूंटी खूंटी-तमाड़ मार्ग में शनिवार की देर रात एक बड़ा ट्रक सीजी14डी-0845 से तस्करी की जा रही मवेशियों को जब्त किया गया. तस्करी कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसमें रांची निवासी मो मुंसफ, नरकोपी थाना क्षेत्र के बजरा निवासी तबरेज खान, ओरमांझी के इरबा निवासी युसुफ अंसारी, पश्चिम बंगाल के झाल्दा पुरुलिया निवासी शेख हुसैन और डटमा भुसुर निवासी रजीमुल मिर्धा शामिल हैं. रजिमुल मिर्धा ट्रक का चालक है. ट्रक में कुल 33 गोवंशीय मवेशी लदे थे. ट्रक में मवेशियों को लादकर सिमडेगा की ओर से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस ने खूंटी-तमाड़ पथ में तिरला के पास ट्रक को पकड़ा. वहीं, पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. वहीं, ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है. मवेशियों को भी फिलहाल थाना परिसर में रखा गया है. ट्रक के आगे एक अल्टो कार से स्कॉर्ट किया जा रहा था. उसमें चार लोग सवार थे, लेकिन पुलिस को देखकर भाग निकले. इस संबंध में पुलिस ने खूंटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. छापेमारी में थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि मनीदीप और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version