3611 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट
प्रतिनिधि, खूंटी. जिले में लगभग दस हजार एकड़ में अफीम की खेती किये जाने का अनुमान है. भारी मात्रा में अफीम की खेती को नष्ट करने के बाद भी बड़ी
प्रतिनिधि, खूंटी.
जिले में लगभग दस हजार एकड़ में अफीम की खेती किये जाने का अनुमान है. भारी मात्रा में अफीम की खेती को नष्ट करने के बाद भी बड़ी मात्रा में अभी भी अफीम की खेती लगी हुई है. अब अफीम के पौधों में फूल आने लगे हैं. जल्द ही अफीम के फल लग जायेंगे और उससे तरल अफीम निकाला जायेगा. इसे देखते हुए पुलिस अभियान तेज कर रही है. जिले में अब तक कुल 3611 एकड़ में लगे अफीम की फसल को नष्ट किया गया है. इसके तहत खूंटी थाना क्षेत्र में 495.95, मुरहू में 767.53, अड़की में 918.19, सायको में 746.5, मारंगहादा में 612.5 और कर्रा थाना क्षेत्र में 71.07 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया जा चुका है. इसके अलावा लगभग 500 एकड़ में लगे अफीम की फसल को ग्रामीणों ने स्वयं नष्ट किया है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि अगले दो हफ्ते में अभियान को और तेज किया जायेगा.38 लोगों को भेजा गया है जेल :
अफीम की खेती करने के आरोप में अब तक 38 लोग जेल जा चुके हैं. जिसमें खूंटी थाना क्षेत्र से पांच, मुरहू से आठ, अड़की से नौ, सायको से छह, मारंगहादा से नौ, कर्रा से एक व्यक्ति जेल जा चुका है. जिसमें एक ग्राम प्रधान और एक महिला भी शामिल हैं.ड्रोन से होगी मैपिंग :
अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस तकनीक का भी प्रयोग कर रही है. एसपी ने कहा कि अगले दो सप्ताह में चलनेवाले अभियान को लेकर ड्रोन की सहायता से अफीम की खेती की मैपिंग की जायेगी. ड्रोन से लगभग चार से पांच किलोमीटर दायरे में लगे अफीम की फसल को चिह्नित किया जायेगा. इसके बाद अफीम की खेती को नष्ट की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है