15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

38वीं राष्ट्रीय खेल : झारखंड को तीरंदाजी में तीन व लॉन बॉल्स में पांच पदक तय

खेल संवाददाता, रांची उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में झारखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. सोमवार को देहरादून के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये तीरंदाजी स्पर्धा

खेल संवाददाता, रांची उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में झारखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. सोमवार को देहरादून के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये तीरंदाजी स्पर्धा में झारखंड के रिकर्व पुरुष व महिला टीम फाइनल में जगह बना ली है. पुरुष टीम ने सर्विस (एसएससी ) टीम को एवं महिला टीम ने हरियाणा को हारकर फाइनल में प्रवेश किया. पुरुष की टीम का फाइनल छह फरवरी को उत्तर प्रदेश से एवं महिला टीम का मैच महाराष्ट्र टीम के साथ होगा.इंडियन राउंड मिक्स टीम माधो बिरुआ व मनीषा कुमारी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची. तीरंदाजी मिक्स में झारखंड को मिलेगा कांस्य : तीरंदाजी मिक्स में दीपिका कुमारी एवं गोल्डी मिश्रा की जोड़ी सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से हार गई अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी. लॉन बॉल्स महिला फोर्स बाउलिंग में लवली चौबे, रूपा रानी तिर्की, कविता कुमारी व रेशमा कुमारी सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयीं. वहीं महिला एकल, सरिता तिर्की महिला एकल मुकाबले में सेमीफाइनल में पहुंची. बालिका अंडर 25 वर्ग झारखंड की बसंती सेमीफाइनल में पहुंची.जबकि, पुरुष ट्रिपल बाउलिंग झारखंड के प्रिंस,अभिषेक लकड़ा और आलोक लकड़ा की तिकड़ी ने दिल्ली को 20-10 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. वहीं, पुरुष डबल झारखंड की जोड़ी दिनेश और सुनील ने बंगाल को 22-06 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मुख्यमंत्री हेमंत व खेलमंत्री सुदिव्य समेत पदाधिकारियों ने दी बधाई : झारखंड राज्य के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन,खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक संदीप कुमार, अवर सचिव राजेश कुमार,झारखंड ओलंपिक संघ अध्यक्ष आरके आनंद, जेओए कार्यकारी अध्यक्ष शेखर बोस, महासचिव डॉ मधुकांत पाठक,चीफ द मिशन शिवेंन्द्र दुबे, भोलानाथ सिंह विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी अनिल जायसवाल, हरभजन सिंह, गुलाम रब्बानी, जय कुमार सिन्हा, अर्चित आनंद,आनंद बिहारी दुबे,विजय सिंह, चंचल भट्टाचार्य, सीडी सिंह, एसके पांडेय, वरुण कुमार,सुरेश कुमार, संजेश मोहन ठाकुर, के के सिंह, प्रभाकर राव,खुर्शीद खान, परीक्षित तिवारी,अजय झा, शैलेन्द्र पाठक, रजनीश कुमार, हरभजन सिंह,निशिकांत पाठक,बिपीन सिंह ,राजेंद्र प्रसाद,पूर्णिमा महतो, सुमन चंद्र मोहंती,आशीष झा,रितेश झा,मो.खुर्सिद खान, शैलेन्द्र दुबे, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची के मणिकांत कुमार, देवेंद्र सिंह, कोच हरेंद्र सिंह,बी एस राव,स्पोर्ट्स एडवाइजर समेत खेल विभाग के अधिकारियों , प्रशिक्षकों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें