42 हजार बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियो की दवा
परबत्ता. प्रखंड के 19 पंचायत व नगर पंचायत में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान 21 नवंबर तक चलेगा. सोमवार को परबत्ता बस स्टैंड
परबत्ता. प्रखंड के 19 पंचायत व नगर पंचायत में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान 21 नवंबर तक चलेगा. सोमवार को परबत्ता बस स्टैंड पर बीडीओ संतोष कुमार पंडित एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कशिश ने बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कशिश ने बताया कि इस अभियान में 37 सुपरवाइजर, 132 टीम गठित की गयी. जो घर घर जाकर 0- 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिला रहे हैं. अभियान के प्रथम दिन रविवार को 8937 बच्चों को दवा पिलायी गयी. पल्स पोलियो ड्यूटी में लगे सभी कर्मी डोर टू डोर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलायेंगे. इस कार्य में जवाब देही तय है. किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है