43 डिग्री धूप में ड्यूटी कर रहे हैं ट्रैफिक पुलिस के जवान, एसएसपी ने जारी की एडवाइजरी

- सभी यातायात पुलिसकर्मी को दी गमछा, छाता, चश्मा और तौलिया - 30 ट्रैफिक चेकिंग प्वाइंट पर लगाये जायेंगे घड़े फोटो- ऋषि तिवारी व दूबे जी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर शहर

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:34 PM

– सभी यातायात पुलिसकर्मी को दी गमछा, छाता, चश्मा और तौलिया

– 30 ट्रैफिक चेकिंग प्वाइंट पर लगाये जायेंगे घड़े

फोटो- ऋषि तिवारी व दूबे जी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

शहर का तापमान 43 डिग्री पार कर चुका है. भीषण गर्मी में जहां लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है, वहीं इसी गर्मी में ट्रैफिक पुलिस को अपनी ड्यूटी करनी पड़ रही है. गर्मी को देखते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के सभी पुलिसकर्मी के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया है कि तापमान को देखते हुए पुलिसकर्मियों को सावधानी से धूप से बचते हुए ड्यूटी करनी है. हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें. ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान व पदाधिकारी ओआरएस का घोल पीयें. खाली पेट ड्यूटी न करें. अगर वाहन चेकिंग छांव वाले स्थान में हो सकती है, तो उसी स्थान का चयन करें. ड्यूटी करते हुए धूप से बचने का प्रयास करें. अपने साथ गीला कपड़ा भी रखें.

30 प्वाइंट पर होती है चेकिंग :

जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस की शहर के 30 प्वाइंट में चेकिंग करती है. वर्तमान में 30 चेकिंग पोस्ट पर रेगुलर काम कर रही है. जबकि अन्य पांच पोस्ट अस्थायी रूप से अलग- अलग जगहों पर वाहन चेकिंग लगाती है. चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के 150 पुलिसकर्मी सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 12 घंटे की ड्यूटी लगातार करते हैं. इसके अलावा जिन- जिन प्वाइंट में नो इंट्री में वाहनों को छाेड़ने और रोकने की जिम्मेवारी होती है, उस पोस्ट के पुलिस के जवान सुबह छह बजे से ही ड्यूटी देते हैं.

जाम लगने पर और बढ़ जाती है परेशानी :

प्रचंड गर्मी में अगर किसी कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन जाये तो ट्रैफिक पुलिस की परेशानी और भी बढ़ जाती है. जाम खत्म कराने को लेकर पुलिस को बीच सड़कों पर कई घंटों गाड़ियों को दायें -बायें से पार कराना होता है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ जाम में फंसे लोगों को भी गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना होता है. इसके अलावा नो इंट्री के वक्त भी ट्रैफिक पुलिस को बीच सड़क में खड़े होकर भारी वाहनों को बारी बारी से पार कराना होता है.

ट्रैफिक पुलिस काे मिलेगा गमछा, चश्मा और छाता

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को गर्मी में ड्यूटी करने के दौरान कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मी को गमछा, तौलिया, चश्मा और धूप से बचने के लिए छाता दिया जायेगा. सभी चेकिंग प्वाइंट में घड़ा लगाने की पहल भी जल्द की जायेगी. इसके अलावा पुलिसकर्मियों को इलेक्ट्रॉल पाउडर, ओआरएस पाउडर उपलब्ध कराया जायेगा. जिससे ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी आसानी से उसका सेवन कर सके. एसएसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को गर्मी के दौरान कोई परेशानी न हो, उनकी तबीयत ठीक रहे, इसके लिए विभाग की ओर से और भी कई सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version