22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48.33 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

रक्सौल. हरैया ओपी पुलिस की टीम के द्वारा मादक पदार्थ स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देश में हरैया ओपी

रक्सौल. हरैया ओपी पुलिस की टीम के द्वारा मादक पदार्थ स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देश में हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व की टीम के द्वारा की गयी कार्रवाई में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 निवासी रमेश पंडित के पुत्र विक्की पंडित, डंकन रोड निवासी आवेश राम के पुत्र अमन कुमार व वार्ड नंबर 5 टुमड़ीया टोला निवासी रामबाबू गिरी के पुत्र अभिषेक कुमार गिरी को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए हरैया ओपी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से कुल 48.33 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. इस मामले में हरैया ओपी अंतर्गत रक्सौल थाना में कांड एक दर्ज कर तीनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. यहां बता दे कि सीमावर्ती इलाके में इन दिनों नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. जिसमें मादक पदार्थ गांजा, चरस, स्मैक, हेरोईन के साथ-साथ नशीली दवा का व्यापार शामिल है. जिसपर पुलिस की टीम के द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें