489 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
खूंटी. नालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा रविवार को जिले के प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर
खूंटी.
नालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा रविवार को जिले के प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों ने जरूरतमंदों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसके तहत जिले में कुल 489 लाभुकों के बीच तीन करोड़ 53 लाख 72 हजार 300 रुपये की परिसंपत्ति वितरित किया गया. शिविर में बताया गया कि विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का उद्देश्य सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को मुख्य धारा से जोड़ना है. कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार, जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा, डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी विद्यावती, डालसा के एलएडीसी डिप्टी चीफ नम्रता कुमारी सहित अधिवक्ता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है