50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली तस्कर गिरफ्तार
दिघलबैंक.भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की कंपनी मोहामारी एवं दिघलबैंक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली तस्कर को
दिघलबैंक.भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की कंपनी मोहामारी एवं दिघलबैंक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली तस्कर को धर दबोचा. मामले की जानकारी देते हुए एसएसबी कंपनी प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे कजला चौक से ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में दिघलबैंक थाना से एसआई राहुल कुमार भी साथ थे. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुशन मगर उम्र 23 वर्ष पिता तेज बहादुर मगर, ग्राम कुआरी झापा (नेपाल) निवासी है. जिसके पास से ब्राउन शुगर के अलावे दो मोबाइल एक नेपाली पासपोर्ट भी जब्त किया गया.उन्होंने बताया कि ब्राउन शुगर की तस्करी करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है