तैयारियों को लेकर कुलपति ने शनिवार को अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रतिनिधि, मुंगेर. शिक्षा विभाग द्वारा 6 मई सोमवार को पटना में राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों सहित अन्य अधिकारियों को बैठक के लिये बुलाया गया है. इसे लेकर शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव द्वारा सभी कुलपतियों को पत्र भी भेजा गया है. इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को मुंगेर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. श्यामा राय ने अधिकारियों के साथ चर्चा की. बताया गया कि शिक्षा विभाग ने छह मई को पटना के होटल मौर्या में कुलपतियों, प्रतिकुलपतियों, वित्त परामर्शी, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक व वित्त पदाधिकारी की बैठक बुलायी है. यह बैठक कुलपतियों की ओर से शिक्षा विभाग के विरुद्ध पटना उच्च न्यायालय में दाखिल रिट पर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बुलायी गयी है. इसमें विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित सात मुद्दों पर चर्चा हुई. जिसमें विश्वविद्यालय से संबंधित न्यायिक मामलों खासकर अवमाननावाद के निष्पादन को लेकर प्रजेंटेशन, वित्त नियमावली पर उन्मुखीकरण, एकेडमिक कैलेंडर व परीक्षा फल प्रकाशन, वार्षिक बजट, विश्वविद्यालयों के आंतरिक स्त्रोत की राशि की उपलब्धता, समयबद्ध तरीके से राशि के अधिकतम उपयोग व विभाग की ओर से विश्वविद्यालय व कॉलेज के कार्यों को आसान बनाने के निर्णयों पर चर्चा की गई. बैठक में कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, प्रॉक्टर डॉ. संजय कुमार, ओएसडी डॉ. प्रियरंजन तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. अंशु कुमार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है