Loading election data...

7.5 करोड़ की लागत से जमालपुर में बन रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मरीजों को मिलेगी राहत

प्रतिनिधि, जमालपुर. जमालपुर प्रखंड की रामनगर पंचायत स्थित सिंचाई विभाग के परिसर में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तेज गति से जारी है. 7.5 करोड़ रुपये की

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:47 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर. जमालपुर प्रखंड की रामनगर पंचायत स्थित सिंचाई विभाग के परिसर में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण तेज गति से जारी है. 7.5 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मरीजों को यहां इलाज कराने में काफी राहत मिलेगी. बताया जाता है कि इस अस्पताल भवन के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काम करने लगेगा और इसके बाद यहां पहुंचने वाले मरीजों को एक ही स्थान पर कई प्रकार की सुविधा मिलने लगेगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. 30 बेड वाले इस अस्पताल में मरीजों के लिए कई प्रकार की हाईटेक व्यवस्था रहेगी. गंभीर मरीज के इलाज के लिए भी यहां समुचित संसाधन उपलब्ध रहेगी.

मार्च 2025 तक पूरा करने का है लक्ष्य

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुमन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद वर्तमान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अर्बन स्वास्थ्य केंद्र में परिणत कर दिया जायेगा, जबकि मरीजों की जांच सहित अन्य सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जो व्यवस्था चाहिए वह व्यवस्था जगह की कमी के कारण यहां कम है. वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 6 बेड वाला स्वास्थ्य केंद्र है. जहां कभी-कभी मरीजों की संख्या बढ़ जाने पर उनको भर्ती करना चुनौती बन जाता है. उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य पूरा करने का मार्च 2025 तक लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version