70 एकड़ में अफीम की फसल को किया नष्ट
प्रतिनिधि, खूंटी. पुलिस ने अड़की प्रखंड के तिनतिला पंचायत अंतर्गत रायतोड़ांग में ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया था. पुलिस ने
प्रतिनिधि, खूंटी. पुलिस ने अड़की प्रखंड के तिनतिला पंचायत अंतर्गत रायतोड़ांग में ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया था. पुलिस ने अफीम की खेती के दुष्परिणाम और कानूनी प्रावधान का जानकारी दी थी. पुलिस की जागरूकता से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने रविवार को स्वयं ही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने खेत में ट्रैक्टर चलाकर कुल 22 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. वहीं अभियान के तहत रविवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्र से कुल 70 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया. इसके तहत खूंटी थाना क्षेत्र के बुधुडीह में दो एकड़, पोसेया, बरटोली में करीब 10 एकड़, सायको थाना क्षेत्र के जिउरी गांव में 16 एकड़, मारंगहादा थाना क्षेत्र के जोजोहातू में आठ एकड़, मुरहू थाना क्षेत्र के कोनवा में 10 एकड़, अड़की थाना क्षेत्र के कटुई में दो एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया. अभियान में खेत में ट्रैक्टर चलाकर और पुलिस बल ने लाठियों से अफीम की फसल को नष्ट किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है