70 सालों से कुड़मी समाज को सभी राजनीतिक दलों ने ठगा

चक्रधरपुर.कुड़मी भवन आसानतलिया चक्रधरपुर में नीमडीह रेल कुड़मी आंदोलन के आंदोलनकारी के साथ आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक प्रदेश अध्यक्ष पदमोलचन महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कुड़मी समाज के

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 6:56 PM

चक्रधरपुर.

कुड़मी भवन आसानतलिया चक्रधरपुर में नीमडीह रेल कुड़मी आंदोलन के आंदोलनकारी के साथ आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक प्रदेश अध्यक्ष पदमोलचन महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कुड़मी समाज के संगठन और आगामी लोकसभा चुनाव में समाज की भूमिका पर चर्चा की गयी. जहां कुड़मी समाज मतदान को लेकर जागरूक करने का फैसला लिया. कहा, विगत 70 सालों से कुड़मी समाज को सभी राजनीतिक दलों ने सिर्फ वोट लेकर ठगने का काम किया है. मौके पर जयराम महतो, संजीव महतो, रत्नाकर महतो, उमेश महतो, अजय महतो, रघुनाथ महतो, फाल्गुनी महतो, अनूप महतो, राजकुमार महतो, विनोद महतो, कमलेश महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version