714 बुजुर्गों की हुई जांच, डायबिटीज के 42 व हाइपरटेंशन के 32 मरीज चिह्नित

संवाददाता, देवघर: शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में हर महीने के तीसरे शनिवार को बुजुर्ग देखभाल दिवस और तनाव मुक्ति दिवस के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिला शहरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 8:36 PM

संवाददाता, देवघर:

शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में हर महीने के तीसरे शनिवार को बुजुर्ग देखभाल दिवस और तनाव मुक्ति दिवस के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी ने कहा कि, जिले भर में 714 बुजुर्गों में मधुमेह, रक्तचाप, बहरापन, दृष्टीदोष की जांच की गयी. साथ ही शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन की जांच कर दवा भी दी गयी और सभी को आभा आइडी कार्ड बनाने को कहा गया. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर मे बजाज नेत्र चिकित्सालय की ओर से 60 बुजुर्गों के आंखों की जांच हुई. जिले भर में 714 बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण में डायबिटीज के 42 और हाइपरटेंशन के 32 नये मरीज चिह्नित किये गये. इन्हें उचित परामर्श भी दिया गया. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत देवघर और मधुपुर शहर में संचालित शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर, करनीबाग, पुराना सदर अस्पताल, पुनसिया, मधुपुर, अटल मोहल्ला क्लिनिक कोरियासा, थाड़ीदुलामपुर, रोहिणी, चांदपुर, सिमरिया, सलोनाताड़, कल्याणपुर, माथाबांध, पुराना बस स्टैंड, बरियारबांधी, चंदाजोरी, मासिक बुजुर्ग दिवस का आयोजन हुआ. मौके पर पुनसिया में डॉ शब्द कांत मिश्रा, पुराना सदर में डॉ पुष्पा कुमारी, ठाढ़ीदुलमपुर में डॉ प्रियंका, सिमरिया में डॉ सुधीर प्रसाद, माथाबंध में डॉ सुनील कुमार समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version