88.60 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दिघलबैंक.भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन ठाकुरगंज की कंपनी धनतोला के द्वारा बीती रात्रि सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली पदार्थ (ब्राउन शुगर) 88.60
दिघलबैंक.भारत- नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 19वीं बटालियन ठाकुरगंज की कंपनी धनतोला के द्वारा बीती रात्रि सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली पदार्थ (ब्राउन शुगर) 88.60 ग्राम के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. इस संबंध में कंपनी के प्रभारी सहायक कमांडेंट विभव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की दो तस्कर नशीले पदार्थ को लेकर धनतोला के रास्ते होते हुए नेपाल जाने के फिराक में है. इसी सूचना के आधार पर इसकी जानकारी स्थानीय थाना दिघलबैंक को दी गयी. जहां से एसआई राहुल कुमार एवं अन्य पुलिस बल व एसएसबी के जवानों के साथ संयुक्त रूप से कई मार्ग पर नाका पार्टी तैनात किया गया. रात्रि करीब 8 बजे धनतोला शिव मंदिर के समीप एसएसबी जवानों को देखकर दो व्यक्ति भागने लगे.नाका पार्टी ने उसे खधेड़कर कर दोनों तस्करों को धर दबोचा. जांचों उपरांत उसके पास से 88.60 ग्राम ब्राउन शुगर नशीली पदार्थ बरामद हुा. गिरफ्तार तस्कर मो हारुन उम्र 26 वर्ष,पिता रफीक आलम, पोस्ट दिघलबैंक, थाना दिघलबैंक निवासी और दूसरा तस्कर अनारूल हक उम्र 21 वर्ष,पिता नूरसईद अली,पोस्ट दिघलबैंक निवासी शामिल है. गिरफ्तार तस्करों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा 4500 रुपये नेपाली करेंसी, 760 भारतीय करेंसी व दो मोबाइल जप्त किया गया.जिसे दिघलबैंक थाने को सौंप दिया. इस संबंध में दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों के विरोध थाना कांड संख्या 02/25के तहत विभिन्न धाराओं पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है