24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा से आ रहे 997 लीटर विदेशी शराब बरामद, शराब माफिया तफीजुल व बंटी यादव गिरफ्तार

शराब माफिया तफीजुल व बंटी यादव गिरफ्तार

प्रतिनिधि, पूर्णिया . पुलिस ने मालदा से आ रही शराब की बड़ी खेप को बरामद कर कुख्यात शराब माफिया मो तफीजुल व बंटी यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने मधेपुरा जिला के लक्ष्मीपुर निवासी संजय मंडल, अररिया जिले के रानीगंज का मो मजीद व फकरुद्दीन आलम को भी गिरफ्तार किया है. मो. तफीजूल अररिया जिले के रानीगंज का व नीतीश कुमार उर्फ बंटी यादव सरसी थाना क्षेत्र के मनसूरिया का रहनेवाला है. शुक्रवार को मरंगा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब कारोबारियों पर पूर्णिया पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को सूचना मिली कि मालदा से शराब की एक बड़ी खेप पिकअप गाडी से पूर्णिया आ रही है. साथ ही उस गाड़ी को एक स्कॉर्पियो से स्कॉर्ट किया जा रहा है. शराब को विभिन्न थाना क्षेत्रों में खपाया जायेगा. सूचना के बाद एसपी के दिशा-निर्देशन में उनके नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल के द्वारा मरंगा थाना क्षेत्र के उफरैल चौक पर काफी मशक्कत के बाद दोनों गाडियों को रोका गया. पिकअप गाड़ी पर लदे हुए पुआल के नीचे से व स्कॉर्पियो के डिक्की से कुल 101 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की कुल मात्रा 997.275 लीटर है. मौके पर कुख्यात शराब कारोबारी मो तफीजुल व नीतीश कुमार उर्फ बंटी यादव के साथ अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पिकअप और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि मो तफीजुल व नीतीश कुमार उर्फ बंटी यादव पिछले महीने में एसएसबी के साथ होने वाले पत्थरबाजी की घटना में भी वांछित है. पिछले महीने 11 मार्च को के नगर थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप कोठी घाट में बरामद हुई थी. उस घटना में भी यह वांछित है. इसके अलावा तफीजुल व बंटी यादव पूर्णिया और अररिया जिले के कई थाना में वांछित है. इन दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि बरामद शराब के बैकवॉर्ड व फारवॉर्ड लिंकेज के संबंध में पूछताछ के क्रम में कई तथ्य सामने आये है, जिसके आधार पर छापामारी जारी है. छापामारी दल के सदस्यों में मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, पुअनि उत्तम कुमार, पुअनि अभय रंजन, सिपाही श्रवण कुमार सिंह,अशोक कुमार सिंह व डीआईयू की टीम शामिल थे. मो तफीजुल का आपराधिक इतिहास 01. रानीगंज थाना कांड सं 563/20. धारा 307/379/427/504/506 भादवि व 27 आर्म्स एक्ट धारा-147/148/149/341/323/ 02. रानीगंज थाना कांड सं-305/21, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम 03. जोकीहाट (महलगांव) थाना कांड सं-20/22, धारा-272/273/34 भादवि व 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम 04. रानीगंज थाना कांड सं-365/23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम (वांछित) 05. रानीगंज थाना कांड सं-436/23, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें