मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरी रेललाइन निर्माण के लिए सदातपुर में भूमि अधिग्रहण करने की अनुमति मिल गयी है. डीएम ने इसकी स्वीकृति दे दी है. भूमि की पैमाइश, किस्म व दर निर्धारित करने के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है. इसमें उप विकास आयुक्त को सदस्य, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को सदस्य सचिव, भूमि सुधार उप समाहर्ता, पश्चिमी, जिला अवर निबंधक व उप मुख्य अभियंता, निर्माण-1 पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को सदस्य नामित किया गया है.
सदातपुर में 0.105 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है. यह मामला काफी समय से लंबित था. भू-धारी भूमि देने से इनकार कर रहे थे. मुआवजा की मांग को लेकर समस्या आ रही थी. इसे पदाधिकारियों ने भू-धारियों के साथ बैठक कर सुलझा लिया. इसके बाद समाहर्ता को रिपोर्ट दी गयी. उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी. उन्होंने गठित कमेटी से कहा कि अधिग्रहण की जाने वाली भूमि की किस्म, वर्गीकरण, कीमत व मुआवजा निर्धारित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट दें. इसी के आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिला में कुल 11 गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया गया है. मुआवजा भुगतान करने की प्रक्रिया चल रहा है. सुगौली से आगे दोहरीकरण का काम बहुत पहले ही पूरा हो चुका है. इस पर ट्रेन भी चलने लगी है. लेकिन जिले में जमीन लेने की प्रक्रिया में समस्या के कारण यह परियोजना तीन वर्षों से लंबित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है