Loading election data...

पंचदेवरी के नकटहीं में लगी भीषण आग, 19 घर जलकर राख

पंचदेवरी के सेमरिया टोला नकटही में गुरुवार की दोपहर आग ने तबाही मचा दी. भीषण अगलगी की घटना में 19 घर जलकर राख हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:35 PM

पंचदेवरी. पंचदेवरी के सेमरिया टोला नकटही में गुरुवार की दोपहर आग ने तबाही मचा दी. भीषण अगलगी की घटना में 19 घर जलकर राख हो गये. सूचना मिलने पर बीडीओ राहुल रंजन, सीओ तरुण कुमार रंजन, सीआइ सत्येंद्र सिंह आदि पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. घटना में 10 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर तेज हवा चल रही थी. इसी बीच रामचंद्र भगत के घर में अचानक आग लग गयी. अभी लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. कुछ ही देर में आग की लपटें आसमान छूने लगीं. पूरे गांव में आग फैल गयी. इसी बीच एक सिलिंडर ब्लास्ट कर गया. पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों ने बीडीओ को इसकी सूचना दी. बीडीओ के द्वारा घटनास्थल पर तुरंत दमकल की दो गाड़ियां भेजी गयीं. दमकल व ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, किसी भी घर में रखा सामान नहीं निकाला जा सका. अनाज, कपड़ा सहित सभी सामान जलकर राख हो गये. अगलगी में कई परिवारों को काफी क्षति हुई है. जले हुए घरों में अधिकतर आवासीय हैं. बाइक व नकद जलने की भी सूचना है. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी. सीओ ने बताया कि जांच के बाद पीड़ित परिवारों को नियमानुकूल अन्य सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी. घटना के पीड़ित परिवारों के सामने कई समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं. हालांकि, स्थानीय प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध करायी जा रही है.

जैसौली में अचानक लगी आग से गेहूं की फसल जल कर राख: कटेया.

प्रखंड के जैसौली गांव के दुर्गा मंदिर के पास अचानक गेहूं की फसल में आग लग गयी. अगलगी कि इस घटना में लगभग तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. गुरुवार कि सुबह जैसौली गांव के दुर्गा मंदिर से सौ मीटर दक्षिण एक गेहूं कि खेत में अचानक आग लग गयी. आग ने पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया. जैसौली और खुरहुरिया गांव के दूधनाथ राम, राजू चौबे, सुरेश गौड़, खुरहुरिया गांव निवासी रंजन राय व मदन राय की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. समाचार लिखे जाने तक आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका.

Next Article

Exit mobile version