19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसओ, बीपीओ समेत के साथ सभी नोडल पदाधिकारी से शो कॉज

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अधिक से अधिक लाभुकों का कार्ड बनाने के लिए इस कार्य में जीविका, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद जिले के कई प्रखंड में कार्ड बनाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. इसी क्रम में बोचहां के बीडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी के साथ सभी नोडल पदाधिकारी सह पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक लेखापाल सह आईटी सहायक से स्पष्टीकरण मांगा है. कहा है कि ग्रामीण इलाके में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोग जागरूक नहीं है. जबकि प्राथमिकता के आधार पर जागरुकता अभियान चलाने को कहा गया था. बीडीओ ने पत्र में बताया है कि कार्ड नहीं बनने से उच्च अधिकारी की नाराजगी झेलनी पड़ती है. इसे देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रयास करें. बता दें कि सभी प्रखंडों में जीविका, आशा और आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा। ये सभी घर-घर जाकर इसके बारे में लोगों को जानकारी देंगे. कार्ड कैसे और कहां बनेगा. इससे अवगत कराएं. आयुष्मान कार्ड धारक को पांच लाख रुपये इलाज के लिए दिए जाते हैं. जिले में अबतक 1353740 लोग आयुष्मान कार्ड बनाये हैं, जबकि 18 जुलाई से संचालित विशेष अभियान के तहत 40383 व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनाए हैं. आईसीडीएस के सेविका सहायिका को अपने पोषक क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक दिन 20-20 लाभुकों को पी.डी.एस. दुकान पर लाने और कार्ड बनाने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें