आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब विजयी
नवादा न्यूज : सिरदला के लौंद हाइस्कूल के मैदान में क्रिकेट लीगनवादा कार्यालय. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सिरदला के लौंद हाइस्कूल के मैदान में आयोजित ए डिवीजन लीग
नवादा न्यूज : सिरदला के लौंद हाइस्कूल के मैदान में क्रिकेट लीग
नवादा कार्यालय.
जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सिरदला के लौंद हाइस्कूल के मैदान में आयोजित ए डिवीजन लीग के छठे मुकाबले में सनराइज क्रिकेट क्लब का मुकाबला आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, जिसमें सनराइज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवरों में 183 रन बनाया. सनराइज क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज उज्ज्वल ने 36 अनुज ने 28, जबकि शेखर ने भी 28 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. गेंदबाजी करते हुए आदर्श सिटी के गेंदबाज राकेश, अवनीश रहने तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब की टीम ने 28 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर मैच को जीत लिया. आदर्श सिटी के बल्लेबाज शुभम गुप्ता ने 48, सुधीर ओझा ने 40, जबकि राकेश ने 32 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया. गेंदबाजी करते हुए सनराइज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अनुज मिश्रा ने चार, जबकि रुद्र प्रताप ने दो खिलाड़ियों को आउट किया. इस तरह से आदर्श सिटी क्रिकेट क्लब ने सनराइज क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हराकर अपने पहले मुकाबले को अपने नाम कर लिया. मैच में नवाद 40 रन बनाने वाले सुधीर ओझा को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी नवादा के सचिव मनीष आनंद के द्वारा दी गयी. मैच में अंपायरिंग की भूमिका में पंकज कुमार एवं पवन थे, जबकि सुरेश यादव ने मैच रेफरी की भूमिका निभायी. मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, मनीष गोविंद दिनेश प्रसाद, अजीत पांडे, राजेश कुमार ने अपनी भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है