16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग की अफवाह पर इंटरसिटी ट्रेन से कूदे यात्री, मालगाड़ी से कट कर तीन की मौत

प्रतिनिधि (लातेहार).

सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के कुमंडी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात 8:03 बजे हुई दुर्घटना में एक महिला समेत तीन रेल यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं,

प्रतिनिधि (लातेहार).

सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के कुमंडी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात 8:03 बजे हुई दुर्घटना में एक महिला समेत तीन रेल यात्रियों की मौत हो गयी. वहीं, करीब तीन साल की एक बच्ची घायल हो गयी है. सभी रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (18635) से सफर कर रहे थे. कुमंडी रेलवे स्टेशन पर रुकी ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ये लोग ट्रेन से उतर कर ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी मालगाड़ी की चपेट में आ गये. मृतकों की पहचान बिहार के रोहतास जिले के हरिहरगंज की मंजू देवी और डालटेनगंज के बैरिया निवासी नंदलाल शुक्ला के रूप में हुई है. तीसरे मृतक की पहचान की जा रही है. वहीं घायल बच्ची की पहचान रांची के अशोक नगर निवासी सुशील कुमार की तीन वर्षीय पुत्री पीहू के रूप में हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही धनबाद के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा अधिकारियों व बचाव टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. 7:58 बजे कुमंडी स्टेशन पर पहुंची थी ट्रेन : बताया जा रहा है कि रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस लातेहार से रात 7:36 बजे रवाना हुई और 7:58 बजे कुमंडी स्टेशन पर पहुंची. यहां आगे की लाइन क्लियर नहीं थी, इसलिए ट्रेन दोनों प्लेटफॉर्म के बीच वाली ट्रैक पर खड़ी हो गयी. इसी ट्रेन रांची से गढ़वा रोड तक जा रहे गढ़वा निवासी शिक्षक शैलेश तिवारी ने ‘प्रभात खबर’ को फोन पर बताया कि कुमंडी रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी. ट्रेन रुकने के दो-तीन मिनट बाद ही अचानक अफवाह फैल गयी कि ट्रेन में आग लग गयी है. इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच भगदड़ मच गयी. बोगियों से उतर कर यात्री खाली प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के लिए ट्रेन से उतर कर अफरा-तफरी में रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान डालटेनगंज की ओर से डाउन लाइन पर आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी ने कुछ लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. मालगाड़ी के गुजर जाने के बाद पता चला कि इस हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, तीन वर्षीय एक बच्ची घायल हो गयी है.

शव ट्रेन से ही डालटेनगंज भेजे गये :

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के लोग लातेहार रेलवे स्टेशन पहुंच गये. सभी शवों को उसी इंटरसिटी ट्रेन से ही डालटेनगंज रवाना कर दिया गया. जबकि घायल बच्ची को लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान गरीब रथ एक्सप्रेस तकरीबन 1:30 घंटे तक लातेहार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. लातेहार रेलवे स्टेशन में पुलिस का वाहन और एंबुलेंस खड़ी रही. इधर, हादसे की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक श्री सिंह रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगते हुए अपने समर्थकों के साथ हंगामा कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें