प्रतिनिधि,सलखुआ सलखुआ अंचल क्षेत्र के भेलवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 08 में शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे अचानक आग लगने से दो घर जल कर राख हो गया. पीड़ित परिवार में उटेसरा पंचायत के गौरी मौजा निवासी सिंटू यादव जो भेलवा में बस गया था, दूसरा भेलवा में ही घर बना रह रहे अलानी पंचायत के बेगहा गांव निवासी स्व बीजो यादव की पत्नी बिंदू देवी ने अंचल कार्यालय में एक आवेदन दिया है. दोनों पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे अचानक मेरे घर में आग लग गयी और देखते ही देखते राख में बदल गया. हालांकि घर में लगी आग को बुझाने के लिए आसपास के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने की भरसक कोशिश की. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों के द्वारा कोशिश के बाद भी आग पर काबू नहीं किया जा सका और देखते ही देखते घर सहित कपड़ा, अनाज, बर्तन, फर्नीचर समेत हजारों रुपये की परि संपत्ति जल गयी. लेकिन अग्निशामक की गाड़ी नहीं पहुंची. घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी पुष्पांजलि कुमारी के निर्देशानुसार सीआई ब्रजनंदन सिंह एवं राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे व अगलगी का जायजा लिया. तत्काल अंचल की ओर से ही अग्निपिडितों को पॉलिथीन सीट दी गयी. आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. फोटो – सहरसा 18 – भेलवा गांव में लगी आग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है