15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से छह लाख की संपति का नुकसान, पति-पत्नी झुलसे

बौंसी.थाना क्षेत्र के नया गांव में गुरुवार की देर शाम अगलगी की घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गये. आग लगने से करीब 6 लाख की संपत्ति जलकर खराब

बौंसी.थाना क्षेत्र के नया गांव में गुरुवार की देर शाम अगलगी की घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गये. आग लगने से करीब 6 लाख की संपत्ति जलकर खराब हो गयी. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी दुकानदार दिलीप कुमार यादव के दुकान में अचानक आग लग गयी. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है की दुकान में जूता चप्पल, कपड़ा, मोबाइल, एसेसरीज, गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल समेत कई अन्य चीजों की बिक्री की जाती है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब तक कोई कुछ समझ पाता आग काफी तेजी से फैलने लगी. दुकानदार की पत्नी ब्यूटी देवी घर के अंदर काम कर रही थी. हालांकि तेजी से फैलते आग पर ग्रामीणों के द्वारा पानी और बालू के जरिये काबू पा लिया गया था. उधर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दे दी गयी थी. मौके पर पहुंचे दमकल ने भी आग बुझाने में सहयोग किया. ग्रामीण युवाओं के प्रयास से काफी सामान को जलने से बचा लिया गया. हालांकि, मौके पर भारी भीड़ का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व पीड़ित के दुकान से कई सामग्री लेकर गायब भी हो गये. घटना में कई युवा मामूली रूप से जख्मी भी हुए हैं. घटना के बाबत दुकानदार ने बताया कि आग लगने की घटना में 35000 रुपये नकदी के साथ-साथ अन्य सामग्री जलकर बर्बाद हो गयी. जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 से 6 लाख लगायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ अमित कुमार के द्वारा दमकल के साथ-साथ रेफरल अस्पताल के एंबुलेंस को भी घटनास्थल पर भिजवाने का काम किया गया था. गंभीर रूप से जख्मी पति-पत्नी को एंबुलेंस के जरिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद दोनों को बांका सदर अस्पताल रेफर किया गया, जबकि वहां से भी बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. दीपावली की रात कपड़े दुकान में लगी आग, लाखों की संपति राख अमरपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी आजाद मंडल के एक रेडीमेड दुकान से दीपावली की रात अचानक धुआं निकलने लगी. जब बगलगीर ने देखा तो हल्ला किया. जब तक दुकान के मालिक दुकान तक पहुंचते तब तक दुकान में रखे सभी कपड़ा में पुरी तरह से आग फैल चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन दुकान का लगभग पांच लाख का कपड़ा जल चुका था. घटनाक्रम के बाद पंचायत के मुखिया प्रशांत कुमार मंडल ने पहुंच कर दुकानदार को सांत्वना दिया तथा अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सरकार के द्वारा मिलने वाली मुआवजा दिलाने की बात कही. दुकान मालिक आजाद कुमार ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया है. इस मामले में अंचलाधिकारी ने कहा कि जांच कराकर आगे की कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें