आग लगने से हजारों की संपत्ति स्वाहा, दो पशुओं की मौत, दो झुलसे

पोठिया.बुधवार की रात्रि को प्रखंड के टीपीझाड़ी पंचायत अंतर्गत भातखुंडा वार्ड संख्या 15 गांव में लगी आग से दो भाइयों का घर एवं रसोई,मवेशी घर सहित अनाज व वर्तन तथा

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 8:24 PM
an image

पोठिया.बुधवार की रात्रि को प्रखंड के टीपीझाड़ी पंचायत अंतर्गत भातखुंडा वार्ड संख्या 15 गांव में लगी आग से दो भाइयों का घर एवं रसोई,मवेशी घर सहित अनाज व वर्तन तथा अन्य समान जलकर राख हो गये.आग से हजारों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. बताते चलें की बुधवार की मध्य रात्रि को टीपीझाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित भातखडा गांव में मध्य रात्रि को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब दो भाई मो शाहिद, मो सलीम दोनों पिता उस्मान गनी के घर एवं रसोई और मवेशी घर मे किसी कारण से आग लग गई. ग्रामीणों को आग की भनक लगते ही सभी दौड़े-दौड़े दोनों भाइयों के घरों में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए. इधर वार्ड सदस्य के द्वारा तत्काल इसकी सूचना पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार को दी गयी. थानाध्यक्ष ने अग्निशमन वाहन को घटना स्थल पर भेजा. जिसके बाद अग्निशमन कर्मी एवं स्थानीय युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद धधकती आग पर काबू पा लिया. ग्रामीणों ने कहा यदि समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो और बड़ी घटना हो सकती थी. पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता. अंचल अधिकारी मोहित राज ने बताया कि बीते रात्रि आग लगने से दो मवेशियों के जलने से मौत हो गयी तथा दो मवेशी झुलस गये. जिन्हे पशु चिकित्सा पोठिया भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घर जलने वाले को आर्थिक सहयोग राशि दी जाएगी. इधर अंचल अधिकारी मोहित राज, हल्का कर्मचारी मिथिलेश कुमार भी मौके पर पहुंच,नुकसान के आंकलन में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version