फोटो- 09 कैप्सन – अगलगी में जला घर का जायजा लेते जनप्रतिनिधि. प्रतिनिधि, करजाईन करजाईन थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 में गुरुवार की रात अचानक आग लग जाने से 07 घर जल कर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि जब तक कुछ समझ पाते, तब तक 07 घर, अन्न, वस्त्र, कपड़ा सहित जरूरी कागजात जल कर नष्ट हो गया. आग में दो बकरी भी पूरी तरह से जल गयी. घर में रखे गैस सिलिंडर फटने के चलते आग काफी तेजी से फैल गई. पीड़ितों ने बताया कि करीब 10 लाख से ऊपर की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. आग के लपटें इतनी तेज थी कि 440 वोल्ट के कवर तार को भी अपने चपेट में ले लिया. ग्रामीणों बताया कि सूचना मिलने के डेढ़ घंटा बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. जिसके चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया था. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परमानंदपुर वार्ड नंबर 08 निवासी गंगा स्वर्णकार, रेनू देवी, सीता देवी, माधवी देवी, रिना देवी, रेखा देवी, सुभाष कुमार साह का घर जल गया. मवेशी को आग से बचाने में जोगी साह का हाथ झुलस गया. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन को आवेदन देकर अविलंब सरकारी स्तर से मुआवजा प्रदान करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है