आग लगने से टेंपो जला, हजारो की क्षति
काठीकुंड. आग लगने से मंगलवार बीती रात टेंपो पूरी तरह जल गया. मामला थाना क्षेत्र के बिछियापहाड़ी गांव का है. पीड़ित मुन्ना मुर्मू ने बताया कि ऑटो की कमाई से
काठीकुंड. आग लगने से मंगलवार बीती रात टेंपो पूरी तरह जल गया. मामला थाना क्षेत्र के बिछियापहाड़ी गांव का है. पीड़ित मुन्ना मुर्मू ने बताया कि ऑटो की कमाई से ही वह जीवन-यापन करता है. हर रोज की तरह दिन भर टेंपो चलाने के बाद शाम में उसने अपने घर के बाहर अपनी टेंपो (jho4n 8144) खड़ा कर दिया. रात के करीब ढाई बजे ग्रामीणों ने शोर-शराबा कर उसे जगाया. पाया कि उसकी ऑटो धू-धू कर जल रही थी. ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझायी गयी. तब तक टेंपों का अधिकतर भाग जल चुका था. मायूस मुन्ना ने बताया कि ऑटो की कमाई से ही वह परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. अब आगे वह भविष्य में अपने जीवन यापन को लेकर चिंतित है. बताया कि आग कैसे लगी. पता नहीं चल पा रहा है. पीड़ित ने काठीकुंड थाने में सनहा दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है