घर में रखा सारा सामान एवं एक बाइक भी जलकर पूरी तरह से राख.. प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर.. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महम्मदपुर पंचायत के बेलाटोल के वार्ड संख्या चार में रविवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने जमकर तबाही मचायी. आग लगने से आधा दर्जन से अधिक घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. आग लगने बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली कि लोगों ने जैसे तैसे आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग की लपटें तेज होता देख लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग के टीम को दी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक मानती देवी, रीता देवी, ननकी देवी, निक्की देवी, अकला देवी, सीता देवी, कारी देवी, रविंद्र यादव, गौतम कुमार, दिलचंद्र कुमार एवं सुनीता देवी के घर में रखा राशन, बर्तन, जरूरी कागजात, कपड़ा सहित घर में रखा सारा सामान एवं एक बाइक भी जलकर पूरी तरह से राख हो गयी. घटना के बाद पीड़ित ने बलवाहाट थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. जिसमें पीड़ित ने कहा है कि इस अगलगी की घटना में करीब बीस लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इधर घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया विनय यादव ने अग्निकांड स्थल पर पहुंच कर अग्निपीड़ितों को ढांढ़स बंधाया. साथ ही पूरी घटना की जानकारी सीओ शुभम वर्मा को दी. जिसके बाद सीओ के आदेश पर घटनास्थल पर पहुंचे अंचल कर्मचारी बीरबल कुमार ने जांच की. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजी जा रही है. मुखिया विनय यादव ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर सोमवार की दोपहर बाद तरियामा पंचायत के नसरत चकला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चंदेश्वरी सादा, मदन सादा, अर्जुन सादा, करण सादा, अखिलेश सादा सहित अन्य का घर जल कर राख हो गया. मौके पर दमकल की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पहुंची मुखिया रंजू देवी ने अग्निपीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की. फोटो – सहरसा 18 – अग्निपीड़ितों को ढांढ़स बंधाते मुखिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है