आग से चार घर सहित लाखों से अधिक का सामान पूरी तरह से जलकर राख अज्ञात कारणों से लगी आग, हवा ने और बढ़ा दी धधक
प्रतिनिधि, पतरघट बौली पूर्वी पंचायत अंतर्गत केशवपुर बस्ती स्थित वार्ड ग्यारह में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आकर चार घर सहित उसमें रखा लाखों
प्रतिनिधि, पतरघट बौली पूर्वी पंचायत अंतर्गत केशवपुर बस्ती स्थित वार्ड ग्यारह में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आकर चार घर सहित उसमें रखा लाखों से अधिक का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घटना के बाबत पीड़ित गृहस्वामी दीपनारायण यादव ने बताया कि हम अपने घर में खाना खाकर आराम कर रहे थे. उसी दौरान किसी अज्ञात कारणों से उनके घर में आग लग गयी, जिसने उनकी घर को अपनी चपेट में ले लिया. तेज हवा के रफ्तार ने आग में घी का काम किया तथा देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. भयावह आग की चपेट में आकर उनके पड़ोसी कुंदन कुमार, सियाराम यादव एवं जितेंद्र कुमार का घर सहित उसमें रखी लाखों से अधिक की संपत्ति, जिसमें 15 हजार रूपया नगदी, अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, बर्तन, पंपसेट, मशीन, साइकिल, मवेशी के लिए रखा चारा, भूसा सहित अन्य सामान आंखों के सामने धू-धू कर राख हो गया. उन्होंने आग से लगभग डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति की क्षति बतायी है. आग पर परिजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास तथा पंपसेट मशीन के सहयोग से काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि अगलगी के दौरान संयोगवश बिजली का लाइन कटा हुआ था. अन्यथा भीषण आग बस्ती में फैल सकती थी. जिसे संभालना आसान नहीं होता. घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी ने सीओ एवं पस्तपार पुलिस को आवेदन दिए जाने की बात बताते हुए सरकारी स्तर से हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाये जाने की मांग की है. इस बाबत सीओ राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है. मिली सूचना के आधार पर उन्होंने राजस्व कर्मचारी को मामले की जांच कर अविलंब जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों को विधिसम्मत तरीके से मदद की जायेगी. फोटो – सहरसा 01 – आग से जल गया मकान सहित सारा सामान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है