महिषी जलई ओपी क्षेत्र के भेलाही गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग डेढ़ दर्जन गृह स्वामियों का घर जलकर खाक हो गया. स्थानीय ग्रामीणों व अग्नि शमन दस्ता के घंटों प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. आग से स्थानीय ग्रामीण सलाउद्दीन, सरफुद्दीन, महबूब आलम, साहिन प्रवीण,सईदा खातून, जुबेदा खातून, इशरत जहां, अफसाना खातून, रेहाना प्रवीण, रोकइया बेगम, अनिशा खातून, रफत प्रवीण, जरीना खातून, अबदा बेगम, दुखनी खातून, साजो खातून, मसोमात जुलेखा खातून के घरों में रखा अनाज, वस्त्र, आभूषण सहित सभी गृह उपयोगी समानों के जलने से लाखों की क्षति हुई है व लोग बेघर हुए हैं. स्थानीय मुखिया मुमताज़ आरा, पंसस क्यामूल हक, मसले उद्दीन, लोजपा नेता अब्दुर्रज्जाक, समाजसेवी अतहर अली सहित अन्य ने अंचल प्रशासन से सभी अग्निपीड़ित परिवारों को मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है. फोटो – सहरसा 21 – आग से हुई क्षति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है