आग से पांच घर जले, 12 लाख की क्षति
अमौर. अमौर प्रखंड के जवारी पंचायत के जरिया वार्ड नंबर 14 में मंगलवार को संध्या 6:30 बजे अगलगी की घटना में पांच घर जल गये. 12 लाख की संपत्ति राख
अमौर. अमौर प्रखंड के जवारी पंचायत के जरिया वार्ड नंबर 14 में मंगलवार को संध्या 6:30 बजे अगलगी की घटना में पांच घर जल गये. 12 लाख की संपत्ति राख हो गयी. वार्ड सदस्य मतीन आलम ने बताया कि मंगलवार को संध्या 6:30 बजे वहाब के घर में अचानक लगी. देखते ही देखते पांच परिवारों के घर जलकर राख हो गये. घर में रखे अनाज कपड़े बर्तन फर्नीचर, कागजात, नगद व अन्य सामान जलकर खाक हो गये. अग्निपीड़ितों में मदीना पति वहाब, इशरत पति मोहम्मद मोबीन, बीवी चांदनी पति जमशेद, शाइस्ता परवीन पति मुजम्मिल एवं उम्मती परवीन पति मकसूम शामिल हैं. पीड़ित मदीना ने बताया कि मक्का बेचकर घर में रखें 80 हजार नगद जलकर राख हो गये. पीड़ित मुजम्मिल ने बताया कि घर में रखे नगद 25 हजार अन्य सामान एवं अन्य भाइयों का कुल मिलाकर 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना वार्ड सदस्य एवं पूर्व मुखिया एहतेशाम ने सीओ एवं थाना को दी. सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी महेश पोद्दार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पूर्व मुखिया एहतेशाम, सरपंच इरशाद, वार्ड सदस्य मतीन, मुखिया शाकिर आलम, समाजसेवी मो जुबैर आलम ने सीओ से पीड़ित परिवारों को राहत मुहैया कराने की मांग की. फोटो. 25 पूर्णिया 11- आग में जले घर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है