आग से सात गृह स्वामियों का जला घर, मुआवजे की मांग

प्रतिनिधि, महिषी. क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के वार्ड नंबर एक सरौनी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में सात गृह स्वामियों का घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 6:29 PM

प्रतिनिधि, महिषी. क्षेत्र के महिसरहो पंचायत के वार्ड नंबर एक सरौनी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में सात गृह स्वामियों का घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों व महिषी थाना के अग्नि शमन दस्ता के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से स्थानीय ग्रामीण फूलदेव यादव, विकास कुमार, विजय कुमार, रूपा देवी, अनिला देवी, प्रियंका देवी, अनिता देवी के घर में रखा अनाज, वस्त्र, आभूषण सहित सभी गृह उपयोगी समानों के जलने से लाखों की क्षति हुई है व लोग बेघर हो खुली आसमान के नीचे जीने को विवश हैं. सूचना पर महिषी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व जदयू के वरिष्ठ नेता मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साह ने स्थल पर पहुंच क्षति का जायजा लेते हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. श्री साह ने व्यक्तिगत खर्च से सभी अग्निपीड़ित परिवारों को चूरा, मूढ़ी, नमक, मोमबत्ती, दियासलाई व तिरपाल व महिला सदस्य को एक एक साड़ी दे तत्काल मदद पहुंचायी. सीओ को मामले की जानकारी देते स्थल निरीक्षण का आग्रह किया. मुखिया रीना देवी, सरपंच मालती देवी, पंसस दिलीप पासवान, पूर्व सरपंच रामेश्वर दास, वार्ड सदस्य लीला देवी, कुलानंद यादव सहित अन्य ने अंचल प्रशासन से तत्काल सभी पीड़ितों को पॉलीथिन सहित सरकार प्रायोजित मुआवजा राशि मुहैया कराने की मांग की है. अग्निपीड़ितों ने महिषी थाना व अंचल कार्यालय में आवेदन देकर स्थल निरीक्षण किये जाने की मांग की है. फोटो – सहरसा 20 – सहायता सामग्री देते जदयू नेता राजकुमार साह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version