आज चाईबासा में पीएम की सभा, शाम में पहुंचेंगे रांची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर तीन मई को झारखंड आ रहे हैं. वे शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से सीधे शाम 4:00 बजे चाईबासा पहुंचेंगे, जहां वे शाम 6:00
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर तीन मई को झारखंड आ रहे हैं. वे शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से सीधे शाम 4:00 बजे चाईबासा पहुंचेंगे, जहां वे शाम 6:00 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 6:30 बजे प्रधानमंत्री चाईबासा से सीधे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे बिरसा चौक-हरमू रोड (राजपथ) पर रोड शो करते हुए शाम लगभग 7:30 बजे राजभवन पहुंचेंगे. हालांकि, अब तक प्रधानमंत्री के रोड शो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि भोजन करने के बाद पीएम सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके लिए राजभवन में पीएम सुइट को तैयार कर लिया है. चार मई की सुबह योग आदि करने के बाद लगभग 9:00 बजे प्रधानमंत्री राजभवन से सीधे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रवाना जायेंगे. वे सुबह 10:30 बजे पलामू पहुंचेंगे, जहां वे एक घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 12:00 बजे सिसई जायेंगे. वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर लगभग 2:00 बजे के बाद प्रधानमंत्री सीधे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे दरभंगा के लिए रवाना हो जायेंगे.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 19 आइपीएस, 99 एएसपी और डीएसपी तैनात :
प्रधानमंत्री के रांची में आगमन और गुमला, पलामू व चाईबासा में कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा की तैनाती पूरी कर ली गयी है. चारों जिलों में कुल 19 आइपीएस अधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 99 एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी भी तैनात किये गये हैं. हर कार्यक्रम स्थल पर करीब दो हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसमें इंस्पेक्टर से लेकर सब इंस्पेक्टर और एएसआइ के अलावा आरक्षी भी शामिल हैं. इधर, प्रधानमंत्री के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से निकल कर हरमू बाइपास होते हुए राजभवन आगमन के दौरान भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. सड़क के दोनों ओर के कट, जहां से मुख्य सड़क पर गाड़ियों का आवागमन होता है, पर दोनों ओर से बैरिकेडिंग की गयी. वहीं, जिन जगहों से आमलोगों के प्रवेश की संभावना है, वहां भी बैरिकेडिंग कर दी गयी है. सड़क के दोनों ओर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. एयरपोर्ट के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से में सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती के साथ-साथ पेट्रोलिंग की भी विशेष व्यवस्था की गयी है. मार्ग में स्थित ऊंचे भवनों की जांच कर सुरक्षा में जवान तैनात किये गये हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार को तैनात जवानों और पुलिस अफसरों को सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर ब्रीफिंग भी की गयी.सात को आयेंगे राहुल, तैयारी में जुटी कांग्रेस :
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर गुरुवार को रांची पहुंचे हैं. वह पार्टी नेता राहुल गांधी के झारखंड दौरे से पूर्व की तैयारी की समीक्षा करने पहुंचे हैं. श्री गांधी सात मई को बसिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले श्री गांधी का कार्यक्रम छह मई को तय हुआ था. इसे एक दिन के लिए आगे बढ़ाया गया है. इस जनसभा में लोहरदगा और खूंटी क्षेत्र के लोग शामिल होंगे. पार्टी इसकी तैयारी में जुट गयी है. प्रभारी श्री मीर रांची पहुंचने के बाद लोहरदगा रवाना हुए. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ उन्होंने चुनावी तैयारी और जनसभा को लेकर समीक्षा बैठक की. पार्टी पदाधिकारियों को जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है. जनसभा को लेकर खूंटी और लोहरदगा के इलाके में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने को कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है