आज घरों से निकलकर वोट डालने की बारी आपकी

फोटो 2, 3 मतदान केंद्रों के लिए रवाना होते सुरक्षा कर्मी. फोटो 4 चुनाव सामग्री लेती महिला कर्मी व अन्य. फोटो 6 चुनाव सामग्री के साथ रवाना होते कर्मी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 7:31 PM

फोटो 2, 3 मतदान केंद्रों के लिए रवाना होते सुरक्षा कर्मी.

फोटो 4 चुनाव सामग्री लेती महिला कर्मी व अन्य.

फोटो 6 चुनाव सामग्री के साथ रवाना होते कर्मी.

फोटो 13, 14 वाहन का इंतजार करते सुरक्षा कर्मी.लोकसभा चुनाव आज, तैयारी पूरी सुबह सात बजे शुरू होगा मतदान

उम्मीदवारों ने पूरा किया अपना काम

मतदाता करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलासुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रतिनिधि, किशनगंज

लोकसभा चुनाव दूसरे चरण के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है. आम मतदाताओं में भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जबर्दस्त उत्साह है. जिले में सुबह 7 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है.

गुरुवार को बज्र गृह से मतदान कर्मी इवीएम व वीवीपैट के साथ बूथों की ओर निकले, पेट्रोलिग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व मतदान कर्मी सभी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पूरी तरह से तत्पर दिख रहे हैं. मतदान कर्मियों को बूथों पर जाने से पहले पेट्रोलिंग पार्टियों को अधिकारियों ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. मतदाताओं को वोट करने में कहीं कोई दिक्कत नहीं हो इसका ख्याल रखेंगे. पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान कराना है. बूथों पर चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम व वीवीपैट को जहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है, वहां लाकर जमा कराना है. इस पूरे मतदान की प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

मतदान के दिन बूथ पर हर छोटी सी छोटी बात को गंभीरता से लेंगे. कहीं किसी को कोई दिक्कत होती है तो वे अपने सीनियर को फौरन सूचित करेंगे. 15 मिनट के अंदर वरीय अधिकारियों की टीम किसी भी बूथ पर पहुंचने में सक्षम है. लिहाजा, पूरी आत्मनिर्भरता के साथ शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराएं.

कंट्रोल रूम को मिलेगी पल-पल की जानकारी

लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग के द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. इलाके में निष्पक्ष व निर्भिक मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. पुलिस पदाधिकारी की निगरानी में मतदान कर्मियों द्वारा चुनाव को सम्पन्न कराया जाएगा. मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी एक-एक मतदान केंद्रों पर चुनाव से जुड़े हर गतिविधि को मुख्यालय में अवस्थित कंट्रोल रूम को सूचना देते रहेंगे. मतदान कर्मियों व मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसका भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. वहीं सभी मतदान केंद्रों पर डिस्ट्रिक्ट आर्म्ड फोर्स, पारा मिलिट्री फोर्स, बिहार पुलिस मतदान को लेकर तैनात रहेगी.

चुनाव में कोई परेशानी हो तो सीधे इन नंबरों पर करें संपर्क

जिलाधिकारी 9473191371पुलिस अधीक्षक 9431822999उप विकास आयुक्त 9431818380अनुमंडल पदाधिकारी 9473191373अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 9431800043

—————————————–

चुनाव को ले सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न मार सके

प्रतिनिधि, किशनगंज

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में किशनगंज लोकसभा सीट पर आज होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. मतदान के दिन सुरक्षा को लेकर कई जिलों से बीएसएपी, डीएपी, होमगार्ड व विभिन्न राज्यों से आये पुलिसकर्मियों व जिला पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. इसमें करीब एक हजार से ज्यादा अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी होंगे. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा में 22 से ज्यादा केंद्रीय पुलिस बल की कंपनियों को सुरक्षा में लगाया गया है. वहीं फ्लाइंग स्काट, स्टैटिक सर्विलांस टीम, पेट्रोलिंग, कियूआरटी अन्य दस्ते तैनात रहेंगे. प्रत्येक उड़नदस्ता टीम के साथ मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. बूथों के बाहर बाइक पेट्रोलिंग दस्ते को भी लगाया गया है. बाइक पेट्रोलिंग दस्ता छोटे रास्तों में गश्त लगायेगी. इसके अलावे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को अलग कार्य का जिम्मा सौंपा गया है. एसपी सागर कुमार ने कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव को लेकर तैयारी कर ली गई है. सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. उन्होंने लोगो से अपील की कि भयमुक्त होकर मतदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version