आज मतदान कर्मियों को किया जायेगा सामानों का आवंटन

पूर्णिया. वर्तमान लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मियों के दल की रवानगी कल होगी. कल ही सभी पीठासीन पदाधिकारियों को ईवीएम उपलब्ध कराया जाएगा और

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:04 PM

पूर्णिया. वर्तमान लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदान कर्मियों के दल की रवानगी कल होगी. कल ही सभी पीठासीन पदाधिकारियों को ईवीएम उपलब्ध कराया जाएगा और वाहन द्वारा पूरी टीम और सुरक्षाकर्मियों के साथ वे अपने निर्धारित बूथ के लिए प्रस्थान करेंगे. इस बीच आज सभी मतदान कर्मियों को शेष समान आवंटित किये जायेंगे. इसके लिए सभी मतदानकर्मी आज डिस्पैच सेंटर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. बताते चलें कि जिले में मतदान कार्य को लेकर तीन अलग अलग जगहों पर प्रखंडवार मतदान डिस्पैच सेंटर बनाए गये हैं. इनमें जिला स्कूल, महिला महाविद्यालय तथा पूर्णिया महाविद्यालय के नाम शामिल हैं. कसबा, बनमनखी तथा रुपौली विधानसभा क्षेत्र के लिए जिला स्कूल, धमदाहा और पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्णिया महाविद्यालय और अमौर तथा बायसी विधानसभा क्षेत्र के लिए महिला महाविद्यालय निर्धारित किये गये हैं. इन सभी मतदान डिस्पैच सेंटर पर ही मतदानकर्मियों को अपने अपने बूथ पर जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. प्रत्येक मतदान डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम कोषांग हेल्प डेस्क, अन्य हेल्प डेस्क, मेडिकल, पीने का पानी, शौचालय, पारा मिलिट्री और पुलिस के जवानों की व्यवस्था की गयी है.

Next Article

Exit mobile version