आज से शुरू होगा सक्षमता परीक्षा पास 9850 शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सक्षमता परीक्षा पास जिला को अलॉट 9850 शिक्षकों की काउंसेलिंग कल एक अगस्त से शुरू होगी.
दरभंगा. सक्षमता परीक्षा पास जिला को अलॉट 9850 शिक्षकों की काउंसेलिंग कल एक अगस्त से शुरू होगी. इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पहले दिन प्लस टू शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के डॉक्युमेंट का वेरिफिकेशन शुरू होगा. वेरिफिकेशन कार्य सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक पांच स्लॉट में किया जायेगा. राज्य मुख्यालय से शिक्षकों को तिथि एवं स्लाॅट की जानकारी मैसेज के माध्यम से उनके मोबाइल पर दी जा रही है. निर्धारित टाइम से आधा घंटा पूर्व शिक्षकों को केंद्र पर हाजिर होना है. पहला स्लॉट सुबह नौ से 10.30 बजे, दूसरा 10.30 से दोपहर 12 बजे, तीसरा 12 से 1.30 बजे, चौथा 1.30 से तीन बजे एवं अंतिम स्लाॅट तीन से शाम 4.30 बजे तक होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य एमएल एकेडमी में किया जाएगा. वेरिफिकेशन का कार्य शिक्षकों की कोटि के अनुसार होगा. निर्धारित तिथि से यह लगातार जारी रहेगा. स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने कहा है कि सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरते समय जिन अभिलेखों को जिस क्रम में अपलोड किया गया है, उसी क्रम में वेरिफिकेशन के समय प्रस्तुत करना है. जिन पर लागू हो उनको जाति एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक का प्रमाण पत्र, इंटर प्रमाण पत्र, स्नातक प्रमाण पत्र, स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र, डीएलएड अथवा बीएड प्रमाण पत्र, दक्षता अथवा सीटेट, बीटेट, एसटीइटी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा. पैन कार्ड, सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, दक्षता प्रवेश पत्र पर चिपकाये गये फोटो तीन एवं बैंक अकाउंट नंबर के साथ कैंसल्ड चेक अथवा पासबुक साथ लाना अनिवार्य है. सभी अभिलेखों के स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति लाने के निर्देश दिए गए हैं. डीएम राजीव रौशन एवं डीइओ समर बहादुर सिंह ने संयुक्त आदेश जारी कर कहा है कि वेरिफिकेशन कार्य के लिए तीन सदस्यीय दल का गठन किया गया है. इसमें योजना एवं लेखा के डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, स्थापना डीपीओ संदीप रंजन एवं क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी कृतिका वर्मा शामिल हैं. इसके अलावा आधार सत्यापन, बायोमेट्रिक सत्यापन एवं उपस्थित दर्ज करने के लिए अलग से कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. पहले डीआरसीसी में काउंसेलिंग होनी थी. इसे बदल कर अब प्लस टू एमएल एकेडमी कर दिया गया है. सत्यापन का कार्य 10 काउंटरों पर किया जायेगा. काउंटरों पर डाटा एंट्री ऑपरेटर को नियुक्त किया गया है. इसके साथ प्रमाण पत्र मिलान करने वाले कर्मियों की भी तैनाती की गई है. डॉक्यूमेंट वेरिफायर प्रखंड परियोजना प्रबंधक बनाये गये हैं. लेखा सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर लैपटॉप एवं डोंगल के साथ मौजूद रहेंगे. शिक्षक अभ्यर्थियों को प्राप्त एसएमएस एवं आधार कार्ड के आधार पर निर्धारित स्लाॅट के अनुसार केंद्र पर प्रवेश दिया जायेगा. उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ लेकर आने का निर्देश दिया गया है. अभ्यर्थियों को आधा घंटा पूर्व अनिवार्य रूप से केंद्र पर पहुंचना है. वेरिफिकेशन कार्य की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है