आजाद हिंद हाफ मैराथन के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
जामताड़ा. नगर स्थित श्री श्री सार्वजनिक काली मंदिर ट्रस्ट स्टेशन रोड में पराक्रम दिवस पर आजाद हिंद हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर
जामताड़ा. नगर स्थित श्री श्री सार्वजनिक काली मंदिर ट्रस्ट स्टेशन रोड में पराक्रम दिवस पर आजाद हिंद हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुशील मरांडी, समाजसेवी तरुण गुप्ता, ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप सरकार, पिंकी सिंह, बाबू मिश्रा, महाप्रसाद दत्ता, नयन भट्टाचार्य, रामू भट्टाचार्य, देबू सरकार, धुर्व नारायण सरकार, दीपक दुबे ने मल्यार्पण कर इसका शुभारंभ किया. हाफ मैराथन दौड़ में जिले के 113 बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया. टॉप 10 बालिका वर्ग में प्रथम नीतू कुमारी, द्वितीय प्रीति कुमारी, तृतीय अंजली कुमारी के अलावा क्रमशः अवनि कुमारी, सुनीता कुमारी, मीना टुडू, अम्बावती मरांडी, अंजलि हेंब्रम, अंजली कुमारी, कल्पना कुमारी रहीं. वहीं बालक वर्ग में प्रथम सुजीत कुमार मंडल, द्वितीय मनीष कुमार, तृतीय दिनेश मंडल के अलावा क्रमशः सुधीर कुमार, अमित ठाकुर, अनमोल कुमार, सोहित कुमार, श्रीसंत मुर्मू , सत्यम कु.झा रहे. सभी विजेता धावकों को कैश अवार्ड, स्मृति चिह्न , मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. संचालन प्रतिस्पर्धा प्रभारी दीपक दुबे एवं कुणाल सिंह ने किया. मौके पर मो इम्तियाज अंसारी, विनय सिंह, सूरज पासवान, शांतनु सेन, सोमनाथ दत्ता, सुरजीत घोष, आर्यन अंसारी, विंसेंट किस्कू, रितु गोराय, श्रेया श्री आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है