आकांक्षी जिला कार्यक्रम: उपलब्धि हासिल करने के लिए संपूर्णता अभियान का शुभारंभ
प्रतिनिधि, कटिहार.स्थानीय विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को नीति आयोग भारत सरकार की ओर से संचालित आकांक्षी कार्यक्रम के तहत कुल छह सूचकांकों को लेकर संपूर्णता अभियान का शुभारंभ
प्रतिनिधि, कटिहार.स्थानीय विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को नीति आयोग भारत सरकार की ओर से संचालित आकांक्षी कार्यक्रम के तहत कुल छह सूचकांकों को लेकर संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ नीति आयोग के उप सचिव विनोद कुमार, डीएम मनेश कुमार मीणा व डीडीसी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीएम ने उप सचिव नीति आयोग का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. संपूर्णता अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के छह सूचकांकों जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग का दो सूचकांक यथा प्रथम तिमाही में सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच एवं 09 से 11 माह के सभी बच्चों का टीकाकरण, आईसीडीएस का सूचकांक सभी गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण की उपलब्धता, कृषि विभाग का एक सूचकांक सोशल हेल्थ कार्ड का वितरण एवं शिक्षा विभाग का दो सूचकांक पहला सभी माध्यमिक विद्यालय में बिजली की सुविधा तथा सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराना शामिल है. मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि संपूर्णता अभियान के तहत तीन माह तक प्रत्येक दिन गतिविधि का संचालन करें व निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें. साथ ही आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत चिह्नित सूचकांक में स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के प्रसव पूर्व देखभाल के लिए पंजीकृत महिलाओं की जांच, प्रखंड के लक्षित जनसंख्या के मधुमेह की जांच तथा उच्च रक्तचाप के लोगों की जांच, पोषण प्रक्षेत्र का आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं, कृषि प्रक्षेत्र का मृदा स्वास्थ्य कार्ड से संबंधित सूचकांक तथा सामाजिक विकास के परिश्रमी निधि प्राप्त स्वयं सहायता समूह (जीविका) का प्रतिशत से संबंधित सूचकांक में अगले तीन महीना में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त किया जाना है. जीविका समूह ने लगायी प्रदर्शनी कुल मिलाकर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत कुल छह सूचकांकों यथा स्वास्थ्य विभाग का तीन सूचकांक जिसमें प्रथम तिमाही में सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, डायबिटीज तथा उच्च रक्तचाप का स्क्रीनिंग तथा उच्च रक्तचाप, आईसीडीएस का एक सूचकांक गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण एवं कृषि विभाग का एक सूचकांक मिट्टी स्वास्थ्य जांच का वितरण एवं जीविका के महिला समूह को रिवलिविंग फंड की शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए एक जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक की अवधि के लिए नीति आयोग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान संपूर्णता अभियान के प्रतीक चिह्न का विमोचन भी किया गया. जबकि इससे संबंधित लघु फिल्म भी मौजूद लोगों को दिखाया गया. इसके अलावे रिवलिविंग फंड प्राप्त जीविका दीदियों के द्वारा विकास भवन के नीचे स्थित सभागार में निर्मित सामग्रियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. जिसका अवलोकन उप सचिव, सहित डीएम व मौके पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों के द्वारा किया गया. साथ ही सेल्फी प्वाईंट सहित अन्य चीजों का अवलोकन किया गया. जन जागरूकता को लेकर निकली रैली इसी कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले सुबह 8:00 बजे नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम व आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के चिह्नित छह सूचकांक की तीन माह की अवधि में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए संपूर्णता अभियान के तहत जन जागरूकता रैली समाहरणालय से निकाली गयी. इस आयोजन पर जिला नियोजन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ चार विभागों के छह सूचकांक के सदस्य भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है