विशेष संवाददाता (रांची).
राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उनके आप्त सचिव संजीव लाल और करीबी जहांगीर आलम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) जुलाई के पहले सप्ताह में आरोप पत्र दायर करेगा. आरोप पत्र को अंतिम रूप देने के दौरान कुछ बिंदुओं पर अतिरिक्त जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से इडी के अधिकारी गुरुवार को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल गये थे. गौरतलब है कि इडी ने ग्रामीण विकास विभाग में जारी कमीशनखोरी की जांच के दौरान तत्कालीन मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था. बीरेंद्र राम से मिली सूचनाओं के आधार पर इडी ने एक साल बाद छह मई 2024 को तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और उसके सहयोगी जहांगीर आलम के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान जहांगीर के घर से 32.20 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये थे. संजीव लाल के घर से 10 लाख और सचिवालय स्थित उनके कमरे से दो लाख रुपये मिले थे. जहांगीर के घर से मिले रुपयों की थैली में लगी पर्चियों में कमीशनखोरी से संबंधित कई महत्वपूर्ण सूचनाएं थीं. इसमें पैसा देनेवालों के अलावा लानेवाले और हर स्तर के अधिकारियों के लिए कमीशन का रेट लिखा था. इन सूचनाओं के आधार पर इडी ने आलमगीर को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया. दूसरे दिन की पूछताछ के बाद उन्हें 15 मई को गिरफ्तार कर लिया गया. इडी ने जांच के दौरान मंत्री पर योजना लागत का 1.5 प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप लगाया है. साथ ही उनके कार्यकाल में 3000 करोड़ रुपये की कमीशनखोरी का आरोप लगाया है.हेमंत सोरेन सहित 12 की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी :
पीएमएलए के विशेष कोर्ट ने गुरुवार को बड़गाईं अंचल की 8.46 एकड़ जमीन घोटाला मामले में आरोपी हेमंत सोरेन सहित 12 आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले जेल में बंद हेमंत सोरेन को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत के समक्ष पेश किया गया. पेशी के बाद अदालत ने हेमंत सोरेन, निलंबित राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, झामुमो नेता अंतू तिर्की, सद्दाम, अफसर अली, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरशाद अख्तर, शेखर कुशवाहा, हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद, कोलकाता के तापस घोष और चौकीदार संजीत कुमार की न्यायिक हिरासत अवधि दो सप्ताह बढ़ा दी है. सभी की अगली पेशी 11 जुलाई को होगी.पूछताछ के लिए आज हाजिर होना है कमलेश को :
जमीन घोटाला मामले में आरोपी कमलेश सिंह से 28 जून को पूछताछ होनी है. उस पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर सरकारी और आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री का आरोप है. इडी ने उसे समन भेज कर पूछताछ के लिए 28 जून को हाजिर होने का निर्देश दिया है. हालांकि, वह काफी दिनों से फरार बताया जाता है. बार-बार समन भेजने के बावजूद हाजिर नहीं होने की वजह से इ़डी ने 21 जून को उसके कांके रोड स्थित किराये के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान घर से एक करोड़ रुपये नकद और 100 कारतूस जब्त किये गये थे. इडी की अनुशंसा पर कांके थाने में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है