आंगनबाड़ी केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

खगड़िया. आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. केंद्र पर रंगोली बना कर खाद्य सामग्री सजाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. इस

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:51 PM

खगड़िया. आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. केंद्र पर रंगोली बना कर खाद्य सामग्री सजाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. इस दौरान पिरामल फाउंडेशन के सेराज हसन, महिला पर्यवेक्षिका, वार्ड सदस्य ने भाग लिया. अन्नप्राशन के मौके पर छह माह से ऊपर के बच्चों को उनके दादा, दादी, नाना, नानी द्वारा अनुपूरक आहार का सेवन कराया गया. पोषक क्षेत्र के शिशुओं को खीर, चावल, हरी सब्जी, पका हुआ फल आदि खिलाकर शुरुआत की गयी. धात्री माताओं को भी पूरक पोषाहार के विषय सहित साफ़-सफाई के बारे में जानकारी दी गयी. गर्भवती महिलाओं को भी पोषण युक्त भोजन सेवन करने की जानकारी दी गयी. इसके अलावे गर्भ के समय की खान-पान और परहेज के बारे में भी बताया गया. सदर प्रखंड के चंद्रनगर केंद्र संख्या 138 की सेविका हेमलता कुमारी द्वारा अन्नप्राशन कराया गया. पर्यवेक्षिका ने महिलाओं को आहार की जरूरत एवं फायदे की जानकारी दी. सेविका ने बताया छह माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाएं. इसके अलावे अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version