आपदा प्रबंधन की बैठक में बाढ़ की तैयारी की डीडीसी ने की समीक्षा

किशनगंज.जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा कनकई सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आपदा प्रबंधन की

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 9:57 PM

किशनगंज.जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा कनकई सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आपदा प्रबंधन की तैयारी से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. उल्लेखनीय है की किशनगंज जिला मुख्यतः बाढ़ से प्रभावित है जिससे आपदा समय में निपटने के लिए मोटरबोट, नवपॉलीथिन शीट, लाइफ जैकेट इत्यादि सामग्रियों की उपलब्धता आपदा समय से पूर्व करना आवश्यक होता है. जिले में महानंदा, कनकई , रतुआ, बूढ़ी कनकई, मैची, डोक आदि नदियां प्रवाहित होती है जो बारिश के मौसम में विकराल रूप धारण कर लेती हैं. इसलिए यह आवश्यक होता है की संभावित बाढ़ से पूर्व सुरक्षित स्थल को चिन्हित कर लिया जाए तथा वहां के लोगों को बाढ़ के समय में उस स्थान तक पहुंचाने का इमरजेंसी प्लान तैयार कर लिया जाए और इसके लिए आवश्यक सभी सामग्रियां पूर्व से ही जुटा ली जाए. जिले में प्रखंड स्तर पर वर्षा मापक यंत्र ऑटोमैटिक रैन गेज लगाए गए हैं एवं ऑटोमैटिक रैन गेज के आंकड़े प्रतिदिन ससमय विभाग को प्रेषित किये जा रहे है. वर्षा मापक यंत्रों की रीडिंग हेतु प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. बाढ़ राहत एवं अन्य सामग्रियों का दर निर्धारण एवं अन्य व्यवस्थाएं के लिए जिला स्तर पर निविदा जल्द ही पूर्ण कर ली जायेगी. बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के साथ प्रशिक्षु आईअएस प्रद्युम्न सिंह, एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, प्रभारी पदाधिकारी (आपदा) सुनीता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एवम् अन्य पदाधिकारीव कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version