16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी दुश्मनी में युवक की पिटाई व रुपये की छिनतई

टेटियाबंबर . टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के भंडार गांव में गुरुवार को आपसी दुश्मनी में एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घटना के संदर्भ में जख्मी रितेश कुमार

टेटियाबंबर . टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के भंडार गांव में गुरुवार को आपसी दुश्मनी में एक युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घटना के संदर्भ में जख्मी रितेश कुमार ने बताया कि एसबीआइ शाखा संग्रामपुर से रुपया निकल कर घर आ रहे थे. तभी गांव पहुंचते ही दिनेश यादव, रोहित कुमार, सुधीर यादव, मिथुन यादव, शंभू यादव, नागेश्वर यादव, मनीष यादव ने मेरा बाइक रोककर कहा कि तुम्हारा मन बढ़ गया है. इतने में इन सबों ने लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया और 6 हजार रुपये भी छीन लिया. इस मामले में रितेश ने टेटियाबंबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं थानाध्यक्ष तारकेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि युवक के साथ हुई मारपीट मामले की जांच की जा रही है.

——————————————————

अपहृत लड़की को पुलिस ने किया बरामद

टेटियाबंबर . शादी की नियत से फरार लड़की को गंगटा थाना पुलिस ने गुरुवार को जमुई जिले के झाझा से बरामद कर लिया. इस संबंध में गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले लड़की के परिजनों ने आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. जिस पर आरोप लगाया गया कि झाझा में ले जाकर अलग-अलग लड़कों से लड़की के साथ अवैध संबंध कराया जाता था. इसके एवज में महिला को राशि मिलती थी. अनुसंधान के क्रम में जमुई जिला के झाझा से लड़की को बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें