आरा में कंटेनर में लदी शराब ग्रामीणों ने लूटी

कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर जमालपुर उच्च विद्यालय के समीप सड़क पर बने गड्ढे में फंस कर एक ट्रक पर लदा कंटेनर पलट गया. ट्रक पर लदे कंटेनर में भारी मात्रा में

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:20 PM
an image

कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर जमालपुर उच्च विद्यालय के समीप सड़क पर बने गड्ढे में फंस कर एक ट्रक पर लदा कंटेनर पलट गया. ट्रक पर लदे कंटेनर में भारी मात्रा में शराब लोड थी. कंटेनर पलटते ही शराब लूटने की होड़ मच गयी. स्थानीय ग्रामीण, राहगीर और सड़क से गुजरने वाले ट्रक चालकों के बीच शराब को लूटने की होड़ मच गयी. जिससे जितना बन सका लोग उसे लूट कर चलते बने. इसी बीच इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. आनन-फानन में पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और शराब लूट कर भाग रहे लोगों को हड़काया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोईलवर की ओर से कंटेनर लदा ट्रक बबुरा की ओर जा रहा था. इसी बीच जमालपुर हाइस्कूल के समीप सड़क पर बने गड्ढे में ट्रक फंस गया. उस पर लदा कंटेनर दाहिनी ओर सरक गया. ट्रक पर लदे कंटेनर को सरकता देख बालू वाले ट्रक चालकों ने ध्यान आकृष्ट कराया. इसी आपाधापी में कंटेनर लदे ट्रक के चालक ने अपनी स्पीड बढ़ा दी, लेकिन दूसरे गड्ढे में जाकर ट्रक फंस गया. इसके बाद शराब लोड कंटेनर पलट गया. कंटेनर पलटते ही शराब बाहर बिखर गयी. नजर पड़ते ही शराब लूटने की लोगों में होड़ मच गयी. इसी बीच इसकी सूचना किसी ने थाने को दी जिसके बाद गश्ती टीम मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही कोईलवर थाने से पुलिस दल बल के साथ पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी. इधर कंटेनर पलटते ही ट्रक चालक और खलासी फरार हो गये. ट्रक पर शराब को इस तरह से कंटेनर में ले जाया जा रहा था जैसे कोई मशीनरी हो. कंटेनर के ऊपर भी मशीनरी गुड्स का ही लेवल और मेमो चिपकाया हुआ था. एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि शराब लोड कंटेनर को जब्त कर कोईलवर थाना लाया गया है. शराब अनलोड होने के बाद उसकी गिनती की जायेगी, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि जब्त शराब की मात्रा कितनी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version