आरा में टोनबाजी का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच मारपीट,10 जख्मी

घायलों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव में शनिवार की रात घटी घटना संवाददाता, आरा गिधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:45 PM
an image

घायलों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव में शनिवार की रात घटी घटना संवाददाता, आरा गिधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव में शनिवार की रात टोनबाजी का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से दंपती समेत 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष से गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव निवासी रवींद्र पासवान, उनकी पत्नी माया देवी व तीन पुत्री अनुष्का कुमारी, अर्चना कुमारी, श्रुति कुमारी एवं एक पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से उसी गांव के निवासी गोपाल पासवान की पत्नी कुश्मा देवी, पुत्र राजेश पासवान, बहू काजल देवी एवं भवाह गीता देवी शामिल है. इधर एक पक्ष की माया देवी ने बताया कि उनकी बेटियां घर के बाहर दरवाजे पर बैठी थी, तभी दूसरे पक्ष के लड़कों द्वारा उन पर टोनेबाजी की जाने लगी. जब उनके द्वारा उन्हें टोनबाजी करने से मना किया तो उक्त युवकों द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा. जब उनके द्वारा इसका विरोध किया गया, तो उन लोगों द्वारा लाठी-डंडों से सभी लोगों की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि दूसरे पक्ष की काजल देवी ने बताया कि उनका देवर सूरज और उसका दोस्त रास्ते में जाने के दौरान आपस में गाली-गलौज कर रहे थे, तभी माया देवी बाहर आयी और कहने लगी कि की तुम मेरे दरवाजे पर गाली क्यों दे रहे हो. जब उन्होंने कहा कि हमने आपको गाली नहीं दी. हमलोग आपस में बात कर रहे है, लेकिन वह नहीं मानी, जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उनके द्वारा सभी लोगों की पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी जख्मी हो गये. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version