आरके मिशन के 33 छात्रों ने जेइइ मेंस में पायी सफलता
वरीय संवाददाता, देवघर आरके मिशन विद्यापीठ के 33 छात्रों ने जेइइ मेन 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इन छात्रों की सफलता पर विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद
वरीय संवाददाता, देवघर आरके मिशन विद्यापीठ के 33 छात्रों ने जेइइ मेन 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इन छात्रों की सफलता पर विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज व प्राचार्य स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज ने हर्ष जाहिर कर शिक्षकों की मेहनत का परिणाम बताया. जानकारी के मुताबिक, अर्कप्रभ शील व वेद राज ने 99.22 परसेंटाइल अंक के साथ सफलता अर्जित की है. वहीं सौम्यदीप अमीन को 98.50, समन्वय साहा को 98.13, अमूल्य कुमार सिंह को 97.86, विनायक मुखर्जी को 97.85, अंकित प्रकाश व आदित्य को 97.72, सोहम माजी को 97.56, मनीष कुमार को 97.53, शुभ्रांशु शेखर को 97.48, विप्रोतिक मल्लिक को 97.20, आशुतोष कुमार सिंह को 97.13, रुहन कुमार को 97.11, सयानतन बोस को 97.10, समनय मंडल को 97.02, प्रद्युम्न उपाध्याय को 96.96, अर्नव को 96.39, शुभम पाल को 96.11, रनित सरकार को 95.27, सयान्नय मंडल को 94.95, मोक्ष प्रथम को 94.70, सौष्ठव मंडल को 94.09, शुभांकर पाल को 93.64, आयुष कुमार को 93.38, पीयूष सागर को 93.29, स्नेहाशीष घोष को 92.91, सिद्धार्थ केसरी को 92.28, लक्ष्य पांडेय को 91.31, राजर्षि भक्त को 91.06, मधुकर माधवन को 90.86, चंदन महतो को 90.80 व शाश्वत ठाकुर को 90.79 परसेंटाइल मिले हैं. यह जानकारी विद्यापीठ के सचिव ने उपलब्ध कराते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने कठिन मेहनत से संस्थान का नाम रोशन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है