20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी पहुंचे मुंगेर साइबर थाना, अधिकारियों के साथ की समीक्षा

प्रतिनिधि, मुंगेर. आर्थिक अपराध ईकाई पटना साइबर थाना मुख्यालय के वरीय पुलिस उपाधीक्षक श्रीकुमार सागर रविवार को मुंगेर साइबर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने साइबर थाना प्रभारी सह यातायात डीएसपी प्रभात

प्रतिनिधि, मुंगेर. आर्थिक अपराध ईकाई पटना साइबर थाना मुख्यालय के वरीय पुलिस उपाधीक्षक श्रीकुमार सागर रविवार को मुंगेर साइबर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने साइबर थाना प्रभारी सह यातायात डीएसपी प्रभात रंजन सहित थाने के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने साइबर थाना के आधारभूत संरचना, दर्ज कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिये. वरीय पुलिस उपाधीक्षक ने इस दौरान थाने में साइबर मामलों में दर्ज कांडों के अनुसंधान की समीक्षा की. साथ ही एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के जांच की भी समीक्षा की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. साथ ही कहा कि दूर-दराज के लोगों को भी साइबर फ्राड मामलों की शिकायत के लिये मुंगेर आना पड़ता है. जो पीड़ित के लिये दोहरी परेशानी है. ऐसे में सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि साइबर फ्राड से जुडे मामलों की शिकायत भी पीड़ित अपने नजदीकी थाने में कर सके. साथ ही साइबर थाना संबंधित थाने को सभी तकनीकी मदद करेगी. जिसके बाद वरीय पुलिस उपाधीक्षक ने थाने के आधारभूत संरचनाओं की भी समीक्षा की. जिसमें उन्होंने कहा कि थाने में मालखाना, हाजत, आगंतुक के बैठने आदि की सुविधा नहीं है. जबकि थाना केवल दो कमरों में संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर आर्थिक अपराध ईकाई एडीजी मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी, ताकि थाने में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें