28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान से दिन भर बरसती रही आग, तापमान 41 डिग्री पार

पूर्णिया. मौसम का मिजाज अब इस कदर गर्म होने लगा है कि तापमान 41 डिग्री पार जाने लगा है. मंगलवार को दिन भर उपर आसमान से सूरज आग उगलता रहा,

पूर्णिया. मौसम का मिजाज अब इस कदर गर्म होने लगा है कि तापमान 41 डिग्री पार जाने लगा है. मंगलवार को दिन भर उपर आसमान से सूरज आग उगलता रहा, धरती तपती रही और आदमी झुलसते रहे. समझा जाता है कि यह दिन इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म रहा. मौसम का तापमान दोपहर तक 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया जबकि गर्म पछुआ हवा सूरज के ताप को तेज करती रही. हालांकि तापमान की रीयल फीलिंग 42 डिग्री से अधिक हुई जबकि गर्म पछुआ हवाओं के थपेड़े शरीर को झुलसाते रहे.

26 अप्रैल को हीट वेव की संभावना

वैसे, सोमवार का दिन भी कम गर्म नहीं था पर मंगलवार को झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. वैसे मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार मतदान के दिन 26 अप्रैल को हीट वेव की संभावना है जबकि मौसम का पारा भी उस दिन 40 के पार जा सकता है. इस दौरान न केवल गर्मी की लहर रहेगी बल्कि गर्म पछुआ हवा 15 से 20 किलो मीटर की रफ्तार से चलेगी. जिले में तेज गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी उम्र के लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर में रहने की सलाह दी गई है. क्योंकि इस समय लू का प्रभाव ज्यादा रहता है. इसके अलावा हीट वेव के दौरान बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है. पूर्णिया में मंगलवार को भी हिट वेब रहा. अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार दर्ज किया गया. इस भीषण गर्मी से आम और खास सभी बेहाल रहे. दोपहर होते-होते बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. लोग घरों में दुबके रहे. यह अलग बात है कि चुनाव को लेकर नेता, प्रत्याशी और कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आए. घरों में भी पंखा और कुलर गर्म हवा फेंकते रहे. इधर आईएमडी की तरफ से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा हैं.

तरबूज और कोल्ड ड्रिंक बेचने वालों की बल्ले-बल्ले

मौसम के तल्ख तेवर का असली मजा सड़क किनारे ठेला पर तरबूज का रस और सत्तू बेचने वालों ने लिया. कलेक्ट्रेट और कोर्ट-कचहरी के आस पास गन्ने का जूस, लस्सी, ठंडा सहित अन्य शीतलपेय दुकान वालों की चांदी रही. फुटपाथी दुकानदारों की मंगलवार को जमकर बिक्री हुई. कई ठेलावालों ने बताया कि इस सीजन में पहली दफा इस तरह की भीड़ जुटी है. उनका कहना है कि वे रोजाना इतना कमा लेते हैं कि घर गृहस्थी चल जाती है पर बचत की गुंजाइश नहीं बनती. आज यही गुंजाइश बनती नजर आ रही है.भीषण गर्मी में इन दुकानों पर लोग अपनी प्यास बुझाते हुए दिख रहे हैं.

————————————

मौसम का गर्म हुआ तो बिजली का ठंडा हुआ तेवर

पूर्णिया. मौसम का मिजाज गर्म होते ही बिजली का तेवर ठंडा पड़ गया है. मंगलवार को बिजली का रुक-रुक कर आना और झलक दिखा कर चला जाना शहरवासियों को खल गया. एक तो भीषण गर्मी और उस पर बिजली का सप्लाई सिस्टम लगभग ध्वस्त. आलम यह है कि बिजली कितनी बार आयी और कितनी बार गई इसका हिसाब लगाना मुश्किल हो गया. बिजली की बार-बार ट्रिपिंग के कारण यहां के आम उपभोक्ता बेदम हो गये. इनवर्टर भी इस दौरान डिस्चार्ज हो गया. कड़ी धूप से बचने के लिए लोग दस बजे तक काम निबटा कर घरों में तो आ गये पर बिजली के दगा दे जाने से आम उपभोक्ता बेचैन और बेताब रहे. शहर के कई घरों में मंगलवार को रसोई और लोगों के स्नान की भी दिक्कतें आयीं. दरअसल, बिजली की लुका छिपी के कारण एेसे घरों में पानी की खाली टंकी भरी नहीं जा सकी थी. विभागीय जानकारों की मानें तो गर्मी के कारण पावर सब स्टेशनों में लगे कनेक्टर और इंसुलेटर धोखा देने लगे हैं जिससे बिजली सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है. जानकार बताते हैं कि भीषण गर्मी के कारण बिजली का उपयोग बढ़ गया है. इससे फीडर और ट्रांसफर्मरों पर क्षमता से अधिक लोड हो गया है. फीडर व ट्रांसफर्मर पर जैसे ही लोड बढ़ता है वैसे ही बिजली की सप्लाई रुक जाती है और दोबारा इसे चालू करने में वक्त लग जाता है. यह अलग बात है कि गर्मी में बिजली के दगा देने के कारण हर कोई बेहाल-परेशान रहा.

फोटो. 23पूर्णिया 18- भीषण गर्मी में शरीर ढक कर स्कुटी पर जाती युवती

19- गर्मी में गन्ने के जूस पीने के लिए गाड़ी पर लगी भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें