आठ पंचायतों में होगा प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव, अधिसूचना जारी

गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के आठ दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आठ प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का अगले माह चुनाव होगा. इसको लेकर गोगरी प्रखंड के

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:25 PM

गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के आठ दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आठ प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का अगले माह चुनाव होगा. इसको लेकर गोगरी प्रखंड के प्राथमिक दूध उत्पादक सहयोग समिति में चुनाव कराने के लिए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है और बीडीओ को पत्र भी भेजा गया है. इसको लेकर सोमवार को अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है. इसके बाद 24 और 26 दिसंबर को नामांकन की तिथि निर्वाचन आयोग द्वारा तय किया गया है.

गोगरी के इन समिति में होगा चुनाव

गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी हो चूका है. इसको लेकर प्रखंड के आठ दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति कटघरा दियारा, कोयला, खटाहा, बड़ी पैकांत, राटन, लक्षमिनियां, सपहा और हरंगी टोला में चुनाव कराये जाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने जिला सहकारिता विभाग को पत्र लिखकर सभी प्रकार की तैयारी अविलंब कराने का निर्देश दिया है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार का पत्र मिलते ही सहकारिता विभाग ने प्रखंड के बीडीओ राजाराम पंडित को प्राथमिक दूध उत्पादन सहयोग समिति का चुनाव कराने के लिए सभी तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया था. चिन्हित आठ स्थानों पर समितियों का कार्यकाल 5 वर्ष पूरा हो रहा है. कार्यकाल समाप्त होने को देखते हुए नई समिति का गठन करना जरूरी हो गया था. इसे देखते हुए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने चुनाव कराने का आदेश दिया था.

एक अध्यक्ष व 11 कार्यकारिणी सदस्य का होगा चुनाव

प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति मुख्यतः गांव स्तर पर बनायी जाती है. इसमें एक अध्यक्ष के साथ 11 कार्यकारिणी के सदस्य का चुनाव होता है. यह समिति अपने क्षेत्र व आसपास गांवों के पशुपालकों से दूध लेकर संघ को देती है और उसका हिसाब अपने पास रखती है. समिति अपने पशुपालकों और उनके मवेशियों की हर सुविधा का ख्याल रखते हुए उसे ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का प्रयास करती है. समय-समय पर पशुओं को टीका दिलवाने के साथ-साथ प्रोटीन युक्त पशुचारे की भी व्यवस्था कम दामों पर कराती है.

इस तिथि को होगा चुनाव कार्यक्रम

प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का चुनाव को लेकर तिथि व नाम वापसी तय कर दी गयी है. आगामी 24 और 26 दिसंबर 2024 को नामांकन, संवीक्षा 27 और 28 दिसंबर, नाम वापसी/ चुनाव चिन्ह आवंटन 30 दिसंबर, मतदान 8 जनवरी 2025, मतगणना 8 जनवरी 2025 को मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद और चुनाव कार्यक्रम की समाप्ति 10 जनवरी 2025 को होगी. इसके बाद अपने अपने पद अनुसार कार्य प्रारंभ करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version