20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास नहीं बनाने पर पैसा लिया जायेगा वापस- बीडीओ

खगड़िया. पीएम आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों को पैसा लौटाने पड़ेंगे. उक्त बातें बीडीओ पूरन साह ने गौड़ाशक्ति पंचायत में उन पीएम आवास योजना के

खगड़िया. पीएम आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों को पैसा लौटाने पड़ेंगे. उक्त बातें बीडीओ पूरन साह ने गौड़ाशक्ति पंचायत में उन पीएम आवास योजना के लाभुकों से कही. जिन्होंने राशि लेकर अभी तक अपने आवास का निर्माण शुरू नहीं किया है. गौड़ाशक्ति पहुंचे बीडीओ ने डोर टू डोर जाकर आवास का जायजा लिया. इस दौरान कार्य शुरु नहीं करने वालों को जल्द से जल्द घर का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिये. इस दौरान बीडीओ ने ग्रामीण आवास सहायक को आवास बनाने / पूर्ण कराने वाले लाभुकों को बगैर देरी किये द्वितीय / अंतिम अंतिम किस्त का राशि भुगतान करने के आदेश दिये. बीडीओ ने बताया कि सदर प्रखंड में 763 को पीएम आवास योजना की स्वीकृति तथा 732 लाभुक के खाते पर प्रथम किस्त की राशि भेजी गयी है. कुछ तकनीकी खामियां के कारण कुछ लाभुक के खाते पर पहली किस्त की राशि नहीं पहुंच पायी है. बताया कि कुर्सी तक कार्य करा चुके 300 लाभुकों को द्वितीय किस्त तथा आवास पूर्ण करा चुके 64 लाभुकों को अंतिम किस्त की राशि भी भेजी गयी है. बीडीओ ने बताया कि सौ दिन में लाभुकों को आवास पूर्ण कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें