प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वंशगोपाल पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शुक्रवार को आवास योजना के लाभुकों को घर बनाने के लिए जागरूक किया. बीडीओ ने वंशगोपाल पंचायत के चटनमा स्थित पंचायत सरकार भवन परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मिशन हंड्रेड के तहत ससमय गृह निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए का अनुपालन के लिए ग्राम पंचायत वंशगोपाल अंतर्गत प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों को ससमय आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी जरूरतमंद परिवार जिन्हे पक्का मकान नहीं है उन्हें आवास योजना के तहत एक सहायता प्रदान की जाय. ताकि वह अपना एक घर निर्माण कर सके. इसलिए सभी लाभुकों को जिन्होंने की प्रधानमंत्री आवास योजना राशि की निकासी की है वह जल्द से जल्द भवन निर्माण कार्य शुरू कर दें. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि ललन कुमार, उप मुखिया सुरेंद्र साह, वार्ड सदस्य सुनील मंडल, फूलों मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है