11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर चलाया गया अभियान

खगड़िया. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिले में 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा.. इस अभियान के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे. अभियान की सफलता को

खगड़िया. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिले में 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा.. इस अभियान के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे. अभियान की सफलता को लेकर सोमवार को सभागार में प्रभारी डीएम सह डीडीसी अभिषेक पलासिया की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रभारी डीएम ने इस अभियान के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर निर्देश दिये. प्रभारी डीएम ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंर्तगत परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के पांच लाख रुपये तक देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पताल में निःशुल्क इलाज होगा, जबकि 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का निशुल्क आयुष्मान सह वंदना कार्ड बनाया जायेगा. बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में पात्र लाभार्थियों की संख्या 15 लाख 82 हजार 623 है, जिसमें से कुल 5 लाख 85 हजार 570 पात्र लाभार्थियों को इस योजना अंतर्गत आच्छादित किया जा चुका है,जो कुल पात्र लाभार्थियों का 37 प्रतिशत है. आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत जिले के 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का अत्यंत ही कम संख्या में आयुष्मान कार्ड बना है. इस उम्र सीमा के वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के शत प्रतिशत आच्छादन अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन योजना के अंतर्गत जिले में 7 सरकारी अस्पताल तथा 2 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है, जिसमें पात्र लाभार्थी चिकित्सीय लाभ प्राप्त कर सकते हैं. डीडीसी ने बताया कि राशन कार्ड धारी परिवार के सभी सदस्य व 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा . इस विशेष अभियान के दौरान सीएससी कार्यकर्ता, पंचायत कार्यपालक सहायक द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है .साथ ही जीविका के सी०एल०एफ० द्वारा व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा भी घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. स्वयं भी मोबाइल पर प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है. प्रभारी डीएम ने जिले के पात्र परिवारों से इस विशेष अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें