11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मेंटर करेंगे प्रखंडों में बैठक, लोगों को मिले योजनाओं का लाभ करेंगे सुनिश्चित

जमुई. जिले में चलायी जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को समुचित रूप से मिल सके, अब इस बात का जिम्मा मेंटर अधिकारी उठाएंगे. दरअसल इसे लेकर

जमुई. जिले में चलायी जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को समुचित रूप से मिल सके, अब इस बात का जिम्मा मेंटर अधिकारी उठाएंगे. दरअसल इसे लेकर जिले के सभी प्रखंडों में जिले के वरीय पदाधिकारी को मेंटर के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है, जो प्रखंडों में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे, बैठक का आयोजन करेंगे तथा हर योजना की समीक्षा भी करेंगे. जिलाधिकारी राकेश कुमार ने जिले के सभी प्रखंडों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सुचारू निष्पादन और मार्गदर्शन के लिए मेंटर सह वरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. इसके तहत मो नजरुल हक को जमुई प्रखंड, राम दुलार राम को खैरा प्रखंड, मो इरफान आलम को सिकंदरा प्रखंड सहित अन्य वरीय अधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इन अधिकारियों का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग और दिशा-निर्देश प्रदान करना है. इन वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंडों में बैठक आयोजित कर राज्य सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और विधि सम्मत मार्गदर्शन प्रदान करें. इसके साथ ही योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दें. इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य सरकार की योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू हों और आम जनता को उनका लाभ मिल सके.

पहले भी जिलाधिकारी ने दिये थे कई दिशा-निर्देश

गौरतलब है कि इससे पहले जिला प्रशासन ने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को प्रतिदिन जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दिया है. यह दरबार प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित कर लोगों की शिकायतों की सुनवाई व समाधान की बात कही है. इसके अलावा, तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं और जिला स्तरीय अधिकारियों को भी सप्ताह में तीन दिन जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया गया है.

प्रखंडों के लिए मेंटर बने अधिकारी

जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद नजरुल हक को जमुई प्रखंड, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम को खैरा, जिला परिवहन पदाधिकारी मो इरफान आलम को सिकंदरा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार को इस्लामनगर अलीगंज, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी को बरहट, जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश को लक्ष्मीपुर, वरीय उप समाहर्ता अमु अमला को गिद्धौर, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार रमन को झाझा, जिला ग्रामीण विकास निदेशक राकेश कुमार सिंह को सोनो तथा और भूमि सुधार, उप समाहर्ता मो तारिक रजा को चकाई प्रखंड का मेंटर बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें